Titan: कमजोर नतीजों के बाद क्या करें निवेशक, ब्रोकरेज ने दी ये राय, राकेश झुनझुनवाला की भी है खरीदारी
Tata Group Stock Titan: कमजोर नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने यहां निवेशकों को होल्ड करने की सलाह दी है और भरोसा भी घटाया है.
Tata Group Stock Titan: शेयर बाजार में खरीदारी के लिए निवेशक टाटा ग्रुप (Tata Group) के शेयरों पर नजर रखते हैं. टाटा ग्रुप की कंपनियों पर निवेशकों का खासा जोर रहता है, ऐसे में टाटा ग्रुप की दमदार कंपनी टाइटन ने हाल ही में मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए थे. कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए. टाइटन (Titan) कंपनी में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने भी हिस्सा ले रखा है. ऐसे में कमजोर नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने यहां निवेशकों को होल्ड करने की सलाह दी है और भरोसा भी घटाया है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है तो पहले यहां जान लें कि ब्रोकरेज ने तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर पर क्या राय दी है और निवेशकों को आगे के लिए क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए.
Titan पर ब्रोकरेज की राय
हाल ही में टाटा ग्रुप की इस दमदार कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए. टाइटन के कमजोर नतीजों के बाद ब्रोकरेज कंपनियों की इस शेयर को लेकर अलग-अलग राय सामने आई है. ब्रोकरेज कंपनी जेफरीज के मुताबिक इस शेयर पर होल्ड करने की सलाह को बरकरार रखा गया है और 2600 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. कंपनी के मुताबिक टाइटन ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए. ज्वेलरी मार्जिन में गिरावट देखने को मिली.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इसके अलावा जेपी मॉर्गन ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि टारगेट प्राइस को 2630 रुपए से घटाकर 2575 रुपए कर दिया है. वहीं HSBC ने इस पर खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस को 3000 रुपए से घटाकर 2900 रुपए कर दिया है. इसके अलावा Morgan Stanley ने इस पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और 2720 रुपए का टारगेट प्राइस निवेशकों को दिया है.
Titan: Q4 के नतीजे कैसे रहे?
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन कंपनी लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसका इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 7.21 प्रतिशत घटकर 527 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 568 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी (TITAN) ने कहा कि उसकी कुल इनकम चौथी तिमाही में 4.25 प्रतिशत बढ़कर 7,872 करोड़ रुपये रही जबकि जनवरी-मार्च, 2021 में यह 7,551 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसकी उत्पादों की बिक्री से इनकम 1.14 प्रतिशत गिरकर 7,267 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 7,351 करोड़ रुपये थी.
राकेश झुनझुनवाला की भी है हिस्सेदारी
टाटा ग्रुप के इस दमदार शेयर में बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है. राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी के 44,850,970 शेयरों को खरीदा हुआ है, जिनकी वैल्यू 4 मई 2022 को 10,411.5 करोड़ रुपए है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 34 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 31,113.2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. फाइनेंस, टेक, रिटेल और फार्मा स्टॉक्स झुनझुनवाल के फेवरेट स्टॉक्स में से हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:39 AM IST