बोफा सिक्योरिटीज ने निफ्टी का टारगेट 1,000 अंक घटाकर 17500 किया, मंदी और रुपये में कमजोरी है वजह
BofA cuts Nifty target: ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि रुपये में गिरावट, ग्लोबल ग्रोथ में सुस्ती और अन्य मैक्रो डेटा के कमजोर होने की वजह से उसने निफ्टी के लक्ष्य में कमी की है.
BofA cuts Nifty target: अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी बोफा सिक्योरिटीज (BofA Securities) ने चालू साल के अंत तक के लिए निफ्टी (Nifty) के अपने लक्ष्य को 1,000 अंक घटाकर 17,500 अंक कर दिया है. ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि रुपये में गिरावट, ग्लोबल ग्रोथ में सुस्ती और अन्य मैक्रो डेटा के कमजोर होने की वजह से उसने निफ्टी के लक्ष्य में कमी की है. फाइनेंशियल मार्केट में उथल-पुथल के बीच पिछले कुछ माह के दौरान ब्रोकरेज कंपनी ने निफ्टी के लक्ष्य में कई बार बदलाव किया है.
GDP के 3% रह सकता है फिस्कल डेफिसिट
इसमें कहा गया है कि अगर क्रूड और करेंसी का रिस्क होता है तो भारतीय मैक्रो बिगड़ सकते हैं. यह कहते हुए कि आगे आय में कटौती की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. बोफा सिक्योरिटीज ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में चालू खाते का घाटा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 3% के बराबर रह सकता है. पहले इसके 2.5% रहने का अनुमान था. इसी तरह 6.4% के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य के 0.40% अधिक रहने का जोखिम है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगस्त में, बोफा ने मैक्रो अनिश्चितता में कमी का हवाला देते हुए अपने निफ्टी लक्ष्य को दो बार संशोधित किया था. पहली बार लक्ष्य 14,500 से 15,600 किया था और फिर 18,500 तक किया था.
05:02 PM IST