Airtel में इन निवेशकों ने दिखाई सबसे ज्यादा दिलचस्पी, 8433 करोड़ में हुई डील
भारती टेलीकॉम (Bharti telecom) ने 8,433 करोड़ रुपये में एयरटेल (Airtel) में 2.75 प्रतिशत हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों को बेची है. कंपनी ने बताया कि इस बिक्री का पूरा इस्तेमाल भारती टेलीकॉम की कर्ज अदायगी में होगा, और इसके साथ ही कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त कंपनी बन जाएगी.
कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त कंपनी बन जाएगी. (reuters)
कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त कंपनी बन जाएगी. (reuters)
भारती टेलीकॉम (Bharti telecom) ने 8,433 करोड़ रुपये में एयरटेल (Airtel) में 2.75 प्रतिशत हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों को बेची है. कंपनी ने बताया कि इस बिक्री का पूरा इस्तेमाल भारती टेलीकॉम की कर्ज अदायगी में होगा, और इसके साथ ही कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त कंपनी बन जाएगी.
जी बिजनेस की रिसर्च टीम की सदस्य देवांशी अशर के मुताबिक इस डील में Societe Generale, Blackrock, Norges Bank और Fidelity Investments ने हिस्सा लिया है. सोसाइटी जनरल ने करीब 3.5 करोड़ शेयर खरीदे हैं. इस कारण आज शेयर बाजार में इन शेयरों पर फिर फोकस रहेगा.
कंपनी के मुताबिक इस सौदे के बाद भारती समूह और सिंगटेल के पास भारती एयरटेल में 56.23 प्रतिशत की बहुलांश हिस्सेदारी बनी रहेगी. भारती एयरटेल ने कहा कि इस सौदे को कई गुना अभिदान मिला और सभी श्रेणियों के निवेशकों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई, जिसमें भारत, एशिया, यूरोप और अमेरिका के निवेशक शामिल हैं.
खबरों और नतीजों के दम पर आज किन शेयरों में रहेगा एक्शन?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 27, 2020
टॉरेंट फार्मा, मैक्स फाइनेंशियल नतीजे कैसे? जानें यहां #StockInNews #ResultsOnZB @AnilSinghvi_ @devanshiashar pic.twitter.com/FzBg0bCukW
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बयान के मुताबिक भारती एयरटेल लिमिटेड की प्रवर्तक कंपनी भारती टेलीकॉम लिमिटेड ने ब्लॉक डील में बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिए संस्थागत निवेशकों को भारती एयरटेल की 2.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है.
भारती टेलीकॉम ने इस बिक्री के जरिए 8,433 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं. कंपनी ने कहा कि हिस्सेदारी बिक्री में कई मौजूदा और नए शेयरधारकों ने हिस्सा लिया, जिसमें वैश्विक म्यूचुअल फंड, सॉवरेन वेल्थ फंड्स, मल्टी स्ट्रेटजी फंड्स और घरेलू संस्थागत निवेशक शामिल हैं.
Zee Business Live TV
इस बिक्री के साथ ही भारती एयरटेल पूरी तरह कर्ज मुक्त कंपनी बन जाएगी, जिससे कंपनी के क्रेडिट प्रोफाइल में भी सुधार होगा.
10:09 AM IST