बाजार में कल कहां बनेंगे कमाई के मौके, अनिल सिंघवी से जानिए क्या होनी चाहिए स्ट्रैटेजी
हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 259.97 अंकों की तेजी के साथ 41,859.69 पर बंद हुआ.
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए कल मंगलवार को क्या होनी चाहिए आपकी स्ट्रैटेजी.
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए कल मंगलवार को क्या होनी चाहिए आपकी स्ट्रैटेजी.
हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 259.97 अंकों की तेजी के साथ 41,859.69 पर और निफ्टी 72.75 अंकों की तेजी के साथ 12,329.55 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही. इंफोसिस (4.76 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.34 फीसदी), भारती एयरटेल (2.55 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.11 फीसदी) व टाटा स्टील (1.85 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में टीसीएस (1.03 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (0.50 फीसदी), बजाज ऑटो (0.38 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.34 फीसदी) व आईसीआईसीआई बैंक (0.31 फीसदी) शामिल थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी की बाजार के लिए स्ट्रैटेजी
- ग्लोबल बाजार और घरेलू संकेतों के चलते तेजी
- अमेरिका और ईरान में तनाव कम होना एक अच्छा संकेत
- अमेरिका-चीन के बीच पहले चरण की ट्रेड डील जल्द
- ट्रेड डील के दूसरे चरण के लिए डॉनल्ड ट्रंप चीन जाएंगे
- बजट से लोगों की काफी उम्मीदें
- निफ्टी ने 12337 का नया रिकॉर्ड बनाया
- निफ्टी और सेंसेक्स पहली बार नई ऊंचाई पर बंद
- लार्जकैप के साथ मिड-स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी
- निफ्टी: 12300 अहम स्तर
- निफ्टी बैंक: 32000 अहम स्तर
LIVE | बाजार में आज कैसा रहा कारोबार और कल कहां बनेंगे कमाई के मौके? देखिए #BazaarAajAurKal @AnilSinghvi_ के साथ। https://t.co/1gC5lm7eN6
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 13, 2020
आज कई कंपनियों ने अपने तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं-
विप्रो: दिसंबर तिमाही अनुमान
कॉन्स्टेंट करेंसी आय ग्रोथ 2% रहने का अनुमान
डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ में 2.5% बढ़त संभव
माइंडट्री: दिसंबर तिमाही अनुमान
- CC आय ग्रोथ 1.4% की उम्मीद
- $ आय ग्रोथ 1.8% का अनुमान
- US और UK में छुट्टियों से आय पर असर
- डील पाइपलाइन को जीतने में देरी
- रुपये में कमजोरी और ऑपरेशन में सुधार से मार्जिन में बढ़त
- अन्य आय दोगुनी होने से मुनाफे को सहारा
फार्मा कंपनियों के शेयरों पर फोकस
अमेरिका में फ्लू का बवाल
- अमेरिका में फ्लू से संबंधित बीमारियां बढ़ने का अनुमान
- अमेरिका में फ्लू के काफी मामले सामने आए
- अक्टूबर-दिसंबर में 64 लाख फ्लू के मामले रिपोर्ट किए गए
- 55,000 लोगों को फ्लू की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया
- ठंड बढ़ने से फ्लू के मामलों में इजाफा हुआ
किसको होगा फायदा
- ल्यूपिन, कैडिला और नैट्को US में फ्लू की दवा बेचती हैं
- भारतीय कंपनियां Oseltamivir का जेनेरिक बेचती हैं
- सालाना फ्लू की दवाओं की करीब $80 करोड़ की बिक्री
फार्मा: तेजी के अन्य ट्रिगर्स
- तीसरी तिमाही में घरेलू बिक्री में अच्छी ग्रोथ संभव
- कमजोर रुपए से एक्सपोर्ट से अच्छा फायदा
- अमेरिका में जेनेरिक बिक्री में सुधार के संकेत
- स्पेश्यालिटी ड्रग्स से अच्छे प्रदर्शन का अनुमान
- कई साल के निचले स्तर पर शेयरों का वैल्युएशन
- फार्मा शेयरों में गिरावट की संभावना कम: एक्सपर्ट्स
08:34 PM IST