Bajaj Finserv: स्टॉक स्प्लिट और एक्स-बोनस डेट पर शेयर में दिखी तेजी, 6% उछला
Bajaj Finserv stock split, bonus share record date 2022: कंपनी के बोनस के एक्स बोनस डेट 13 सितंबर 2022 है. कंपनी की तरफ से 14 सितंबर की तारीख को बोनस के लिए रिकॉर्ड डेट रखा गया है.
(Image: PTI)
(Image: PTI)
Bajaj Finserv stock split, bonus share record date 2022: बजाज फिनसर्व के स्टॉक में मंगलवार (13 सितंबर 2022) को शुरुआती ट्रेड के दौरान 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. शेयर में एक्स-बोनस और स्टॉक स्प्लिट ट्रेडिंग शुरू हो गई, जिसका असर स्टॉक की कीमतों पर दिखाई दिया. शुरुआती ट्रेडिंग में बजाज फिनसर्व का भाव 6.1 फीसदी उछलकर 1821 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. कंपनी के बोनस के एक्स बोनस डेट 13 सितंबर 2022 है. कंपनी की तरफ से 14 सितंबर की तारीख को बोनस के लिए रिकॉर्ड डेट रखा गया है.
बजाज फिनसर्व के शेयर 1:5 के अनुपात में स्प्लिट हो रहे हैं. स्टॉक स्प्लिट के बाद बजाज फिनसर्व के शेयरों की फेस वैल्यू 5 रुपये से 1 रुपये हो जाएगी. कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए भी 14 सिंतबर का तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है. यानी, कंपनी 13 सितंबर को एक्स-स्प्लिट के रूप में ट्रेड कर रही है.
इससे पहले, कंपनी के बोर्ड ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट या इक्विटी शेयरों के सब डिविजन को मंजूरी दी थी. साथ ही 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का भी मंजूरी मिली थी. बजाज फिनसर्व स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर रिकॉर्ड 2022 के जरिए शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी तय होगी.
निवेशकों को कैसे अलॉट होंगे शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ICICI डायरेक्ट के मुताबिक, एक निवेशक (पात्र शेयरधारक) को उनके पास जितने शेयर हैं, उसमें स्प्लिट शेयर और बोनस शेयर के मल्टीपल के साथ मिलेंगे. जैसे, मान लेते हैं कि किसी के पास बजाज फिनसर्व के 200 शेयर हैं. ICICI डायरेक्ट का कहना है, ''अगर 5:1 के अनुपात में स्प्लिट होने और 1:1 बोनस शेयर जारी होने के बाद निवेशक की स्टॉक में नेट शेयरहोल्डिंग 2000 (200 x 5 x 2).''
जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट (14 सितंबर 2022) से पहले बजाज फिनसर्व के शेयर होंगे, वो स्प्लिट शेयर और बोनस शेयर के पात्र होंगे. रिकॉर्ड डेट वह कट-ऑफ डेट है, जिस पर या उससे पहले आपको स्प्लिट्स और बोनस के बेनेफिट के लिए अपने डीमैट में शेयर रखने की जरूरत होती है. रिकॉर्ड डेट से पहले उस कंपनी के शेयरों को 'होल्ड' करने वाले निवेशक स्टॉक स्प्लिट/स्टॉक बोनस के फायदे के लिए पात्र हैं.
12:17 PM IST