इंट्राडे में ये 20 धमाकेदार कॉल कराएंगे आपकी कमाई, अपनाएं ये स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में मंगलवार के लिए कुछ खास शेयर हैं जिसपर निवेशकों को फोकस करना चाहिए. जी बिजनेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए ऐसे ही 20 शेयर चुने हैं जो धमाकेदार कॉल हो सकते हैं.
मेटल शेयरों में तेजी का रुख रहने की है संभावना. (रॉयटर्स)
मेटल शेयरों में तेजी का रुख रहने की है संभावना. (रॉयटर्स)
कोरोनावायरस से हुए लॉकडाउन के दौरान शेयर बाजार (Share Market) में भारी उठापटक जारी है. ऐसे में निवेशकों के लिए बेहद सतर्क होकर पैसा लगाने की सलाह है. इंट्राडे में मंगलवार के लिए कुछ खास शेयर हैं जिसपर निवेशकों को फोकस करना चाहिए. जी बिजनेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए ऐसे ही 20 शेयर चुने हैं जो धमाकेदार कॉल हो सकते हैं. यहां शुरुआत खरीदारी की सलाह वाले शेयरों से करते हैं.
इन शेयर्स में करें खरीदारी
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, निवेशक BAJAJ FINANCE, HDFC Life, Nippon Life, HDFC Bank, Axis Bank, Spicejet, Mishra Dhatu, TATA Steel, SAIL और Hindi Copper को खरीदारी करके चलें.
संदीप के शेयर्स
1. BAJAJ FINANCE खरीदें
टारगेट प्राइस - 2350 रुपये
स्टॉप लॉस - 2220 रुपये
TRENDING NOW
2. HDFC Life खरीदें
टारगेट प्राइस - 435 रुपये
स्टॉप लॉस - 408 रुपये
3. Nippon Life खरीदें
टारगेट प्राइस - 250 रुपये
स्टॉप लॉस - 225 रुपये
4. HDFC Bank खरीदें
टारगेट प्राइस - 870 रुपये
स्टॉप लॉस - 823 रुपये
5. Axis Bank खरीदें
टारगेट प्राइस - 385 रुपये
स्टॉप लॉस - 364 रुपये
6. Spicejet खरीदें
टारगेट प्राइस - 36.75 रुपये
स्टॉप लॉस - 34.5 रुपये
कारण - स्पाइसजेट में एचडीएफसी बैंक ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. कंपनी ने करीब 5.50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है.
7.Mishra Dhatu खरीदें
टारगेट प्राइस - 190 रुपये
स्टॉप लॉस - 170 रुपये
8. TATA Steel खरीदें
टारगेट प्राइस - 270 रुपये
स्टॉप लॉस - 250 रुपये
9. SAIL खरीदें
टारगेट प्राइस - 21.5 रुपये
स्टॉप लॉस - 20 रुपये
10. Hindi Copper खरीदें
टारगेट प्राइस - 21 रुपये
स्टॉप लॉस - 19.8 रुपये
कारण -
चीन से मैनुफैक्चरिंग के आंकड़े काफी अच्छे आए हैं. यह आंकड़े अनुमान से भी ज्यादा आए हैं. ऐसे में मेटल शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिल सकता है.
किन शेयरों से इंट्राडे ट्रेडिंग में बनेगा पैसा?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 31, 2020
देखिए #FastMoney की 20 धमाकेदार कॉल्स#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 @KushalGupta44 pic.twitter.com/SCZ1LdXZmu
कुशल के शेयर्स
1. BRITANIA खरीदें
टारगेट प्राइस - 2530रुपये
स्टॉप लॉस - 2390 रुपये
2. LUPIN खरीदें
टारगेट प्राइस - 575 रुपये
स्टॉप लॉस - 540 रुपये
3. ICICI Lombard खरीदें
टारगेट प्राइस - 1050 रुपये
स्टॉप लॉस - 990 रुपये
4. ICICI Prudential खरीदें
टारगेट प्राइस - 343 रुपये
स्टॉप लॉस - 320 रुपये
कारण
निवेशकों को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल में खरीदारी करके चलनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इन्होंने भारतपे के साथ जरूरी सर्विसेस के लिए जो दुकानदार हैं, उनके लिए स्पेशल इंश्योरेंस स्कीम निकाली है. इसलिए यह काफी पॉजिटिव साबित हो सकते हैं.
5. DLF खरीदें
टारगेट प्राइस - 135 रुपये
स्टॉप लॉस - 122 रुपये
6. HDFC खरीदें
टारगेट प्राइस - 1600 रुपये
स्टॉप लॉस - 1510 रुपये
बिकवाली की सलाह वाले
7. INDUSIND BANK FUT बेचें
टारगेट प्राइस - 400 रुपये
स्टॉप लॉस - 435 रुपये
कारण - ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोनावायरस को लेकर इसकी जो कॉमेंट्री आई है वह निगेटिव साइड है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
8. RBL BANK FUT बेचें
टारगेट प्राइस - 140 रुपये
स्टॉप लॉस - 160 रुपये
9. HERO MOTO FUT बेचें
टारगेट प्राइस - 1520 रुपये
स्टॉप लॉस - 1640 रुपये
10. M&M FUT बेचें
टारगेट प्राइस - 265 रुपये
स्टॉप लॉस - 300 रुपये.
कारण - इन दोनों ऑटो कंपनी के मार्च तिमाही के आंकड़े सालाना आधार पर काफी खराब आ सकते हैं. हीरो मोटोकॉर्प के 41 प्रतिशत और महिंद्रा के 58 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है.
10:34 AM IST