बाबा रामदेव दे रहे हैं कारोबार में हिस्सेदार बनने का मौका, लाएंगे पतंजलि का IPO
स्वामी रामदेव ने संकेत दिया है कि वे अपनी पतंजलि आयुर्वेद को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कर सकते हैं. यानी जल्द ही निवेशकों को पंतजलि के कारोबार में हिस्सेदार बनने का मौका मिल सकता है.
स्वामी रामदेव की अगुवाई में पतंजलि आयुर्वेद ने तेजी से वृद्धि दर्ज की है.
स्वामी रामदेव की अगुवाई में पतंजलि आयुर्वेद ने तेजी से वृद्धि दर्ज की है.
स्वामी रामदेव ने संकेत दिया है कि वे अपनी पतंजलि आयुर्वेद को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कर सकते हैं. यानी जल्द ही निवेशकों को पंतजलि के कारोबार में हिस्सेदार बनने का मौका मिल सकता है. जब बाबा रामदेव से पतंजलि आयुर्वेद को लिस्टेड कराने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वे एक महीने के अंदर इस बारे में 'अच्छी खबर' देंगे.
पतंजलि की शुरुआत एक आयुर्वेदिक दवा कारोबारी के रूप में हुई थी, हालांकि कुछ ही वर्षों में कंपनी एफएमसीजी क्षेत्र की बड़ी खिलाड़ी बन गई. कंपनी ने अगले तीन से पांच वर्षों के दौरान 20,000 करोड़ रुपये का वार्षिक टर्नओवर हासिल करने का लक्ष्य रखा है. इस समय पतंजलि का सालाना टर्नओवर करीब 10,000 करोड़ रुपये है. हालांकि पिछले साल जीएसटी और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में कमजोरी के चलते कंपनी की बिक्री में थोड़ी गिरावट देखने को मिली.
बैंकों से मदद की अपील
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
समाचार एजेंसी पीटीआई के खबर के मुताबिक बाबा रामदेव से एक कार्यक्रम के अवसर पर पूछा गया कि क्या पतंजलि आयुर्वेद अपना आईपीओ ला सकती है, तो रामदेव ने कहा, 'इस बारे में एक महीने के अंदर अच्छी खबर मिलेगी.' इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि पंतजलि अपना आईपीओ ला सकती है.
इस मौके पर रामदेव ने कहा कि यदि आवश्यक सुविधाएं दी जाएं तो भारत मैन्युफैक्चरिंग हब बन सकता है. कई क्षेत्रों में उद्योगों के संकट के बारे में उन्होंने कहा कि बैंकों को उनकी मदद करने के लिए आगे आना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि बैंकों को ईमानदारी कारोबारियों की मदद करनी चाहिए, न कि विजय माल्या जैसे लोगों की.
01:19 PM IST