Axis Bank में 45% रिटर्न पाने का मौका, नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह, चेक करें नया टारगेट
Axis Bank Stock Price: पहली तिमाही में दमदार नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने भी Axis बैंक में खरीदारी की सलाह दी है. इसमें आग 45 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार आया है.
फंसे कर्ज के लिए वित्तीय प्रावधान में बड़ी कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. (File Photo)
फंसे कर्ज के लिए वित्तीय प्रावधान में बड़ी कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. (File Photo)
Axis Bank Stock Price: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेश के लिए अच्छे स्टॉक की तलाश में हैं तो प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) पर दांव लगा सकते हैं. बैंक का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एंटिग्रेटेड नेट प्रॉफिट 86% बढ़कर आया है.फंसे कर्ज के लिए वित्तीय प्रावधान में बड़ी कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. पहली तिमाही में दमदार नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने भी Axis बैंक में खरीदारी की सलाह दी है. इसमें आग 45 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार आया है. बैंक ने सिटी इंडिया (Citi India) के खुदरा कारोबार के अधिग्रहण के लिए 12,000 करोड़ रुपए के सौदे पर प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मांगी है.
कैसे रहे Axis Bank के नतीजे?
Axis Bank का पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 86% बढ़कर 4,381 करोड़ रुपए रहा. बैंक ने कहा कि इस तिमाही में एकल आधार पर उसका मुनाफा 91% बढ़कर 4,125.26 करोड़ रुपये रहा. अप्रैल-जून, 2022 की तिमाही में बैंक की प्रमुख नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) 21% बढ़कर 9,384 करोड़ रुपए हो गई. इसमें उसके लोन में 14% की वृद्धि का अहम योगदान रहा है. इसके अलावा बैंक का नेट इंट्रेस्ट मार्जिन भी 0.4% बढ़कर 3.60% हो गया.
बैंक की कुल गैर-ब्याज आय 11% गिरकर 2,999 करोड़ रुपए पर आ गई. इस दौरान प्रमुख शुल्क आय 34% बढ़कर 3,576 करोड़ रुपए हो गई. बैंक की कुल आय बढ़कर 21,727.61 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 19,361.92 करोड़ रुपये रही थी.
NPA घटा
TRENDING NOW
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी ग्रॉस एनपीए घटकर कुल कर्ज के 2.76% पर आ गईं जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह अनुपात 3.85% था. एक्सिस बैंक का नेट एनपीए यानी फंसा कर्ज एक साल पहले के 1.20% की तुलना में घटकर 0.64% पर आ गया.
Axis Bank पर ब्रोकरेज हाउस की सलाह-
CLSA- Buy
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Axis Bank पर Buy रेटिंग दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 975 रुपए दिया है. सोमवार को शेयर 728.20 रुपए पर बंद हुआ था. इस प्राइस से स्टॉक में 34 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्जिन गाइडेंस पॉजिटिव है. हालांकि लोन ग्रोथ सुस्त है.
Goldman Sachs- Buy
Goldman Sachs ने एक्सिस बैंक पर Buy रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 912 रुपए से बढ़ाकर 916 रुपए कर दिया. वहीं Morgan Stanley ने Axis Bank पर ओवरवेट की रेटिंग दी है और प्रति शेयर टारगेट 910 रुपए का दिया है.
इसके अलावा, ब्रोकरेज हाउस JP Morgan ने एक्सिस बैंक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है. उसने टारगेट 880 रुपए से घटाकर 780 रुपए किया.
45 फीसदी मिल सकता है रिटर्न
ग्लोबल ब्रोकरेज Jefferies ने Axis Bank पर Buy की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 1050 रुपए से घटाकर 1010 रुपए किया. वहीं HSBC ने एक्सिस बैंक पर बाय रेटिंग दी और टारगेट 1055 रुपए का दिया. इसमें 45 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये ज़ी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:14 PM IST