मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी; निफ्टी-बैंक निफ्टी में इन लेवल पर बनेगा मुनाफा, खरीदारी के लिए चुना ये स्टॉक
शेयर बाजार के लिए आज RBI MPC का फैसला बड़ा इवेंट है. साथ ही वीकली एक्सपायरी का भी दिन है. ऐसे में मार्केट में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आज मॉनेटरी पॉलिसी के बाद निफ्टी का ब्रेकआउट कन्फर्म होगा.
शेयर बाजार के लिए आज RBI MPC का फैसला बड़ा इवेंट है. साथ ही वीकली एक्सपायरी का भी दिन है. ऐसे में मार्केट में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आज मॉनेटरी पॉलिसी के बाद निफ्टी का ब्रेकआउट कन्फर्म होगा. इसके अलावा बैंक निफ्टी की भी रेंज से बाहर निकलने की तैयारी है. उन्होंने इंट्राडे के लिए दोनों इंडेक्स के अहम लेवल्स का एनलिसिस किया. साथ ही पेटीएम के शेयर को स्टॉक ऑफ द डे भी चुना है.
आज की स्ट्रैटेजी:
- FIIs की दमदार खरीदारी से तेजी
- आज मॉनेटरी पॉलिसी के बाद निफ्टी का ब्रेकआउट होगा कन्फर्म
- बैंक निफ्टी की भी रेंज से बाहर निकलने की तैयारी
- बैंक निफ्टी 44550 के ऊपर बंद होने पर होगी नई तेजी
- अहम सपोर्ट लेवल पर खरीदारी की राय
- ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली भी करें
- निफ्टी 18475, बैंक निफ्टी 43650 के नीचे बंद ना होने तक कोई चिंता नहीं
आज के लिए अहम संकेत
Global: न्यूट्रल
FII: पॉजिटिव
DII: न्यूट्रल
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: पॉजिटिव
Trend: पॉजिटिव
निफ्टी के लिए अहम लेवल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nifty Support zone 18625-18660, Below that 18535-18600 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18750-18785, Above that 18810-18885 Profit booking zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल
Bank Nifty Support zone 44025-44125, Below that 43675-43825 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 44425-44500, Above that 44675-44750 Profit booking zone
FIIs Index Long at 50% Vs 46%
Nifty PCR on higher side at 1.38 Vs 1.01
Bank Nifty PCR at 0.95 Vs 0.97
India VIX up by 0.5% at 11.44
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday SL 18575 n Closing SL 18475
Bank Nifty Intraday SL 43950 n Closing SL 43800
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18825
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44550
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty in 18600-18665 range:
SL 18525 Tgt 18700, 18725, 18750, 18785, 18810, 18885
Aggressive Traders Sell Nifty in 18800-18875 range:
Strict SL 18925 Tgt 18760, 18735, 18700, 18665, 18640, 18600, 18575
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty in 43825-44025 range:
SL 43675 Tgt 44075, 44125, 44175, 44225, 44275, 44350
Aggressive Traders Buy Bank Nifty:
Strict SL 43950 Tgt 44325, 44425, 44475, 44550, 44675, 44750
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 44425-44500 range:
Strict SL 44550 Tgt 44350, 44275, 44225, 44175, 44125, 44075, 44025
F&O Ban Update:
Already In Ban: IB Housing Finance, India Cements, Manappuram Finance
New In Ban: Nil
Out Of Ban: Nil
8th June Strategy: आज की स्ट्रैटेजी
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) June 8, 2023
#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/1UMLyBHteS
Stock Of The Day:
Buy PayTM:
SL 710 Tgt 740, 747, 755
Strong growth momentum
Huge Cash balance of 8300 Crore Rupees
BofAML increases Target to 885
Tata Communication:
Strong guidance in yesterday’s Investor Day
Revenue to double in next 4 years
Strong growth expected in data business
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:51 AM IST