शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, कल कमाई के क्या होंगे मौके? जानें अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 136.78 अंक मजबूत होकर 39,872.31 अंक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 46.05 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,707.90 अंक पर बंद हुआ.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 137 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. (जी बिजनेस)
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 137 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. (जी बिजनेस)
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 137 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट की अगुवाई में यह तेजी आई. उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 136.78 अंक यानी 0.34 प्रतिशत मजबूत होकर 39,872.31 अंक रहा. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 40,014.90 अंक तथा नीचे में 39,563.07 अंक तक गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 46.05 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,707.90 अंक पर बंद हुआ.
बाजार पर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
ग्लोबल बाजारों से सपोर्ट मिला
कच्चे तेल में गिरावट से फायदा मिला
बाजार में पुट कॉल रेश्यो ज्यादा बन गया था
निफ्टी में 11600 के नीचे कमजोरी आएगी
निफ्टी में 11800 के ऊपर मजबूती के संकेत आएंगे
निफ्टी बैंक में 29500-29600 के नीचे कमजोरी आएगी
निफ्टी बैंक में 30500 के ऊपर मजबूती आएगी
सेक्टर और शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा
कल के लिए स्ट्रैटेजी
शनिवार की गिरावट के बाद इंश्योरेंस में रिकवरी
इंश्योरेंस शेयरों के ग्रोथ की रफ्तार धीमी होगी
इंश्योरेंस शेयरों में निचले स्तरों पर खरीदारी के मौके
रियल एस्टेट, हाउसिंग फाइनेंस को बजट से कुछ नहीं मिला
ऑटो के लिए भी बजट में कुछ खास नहीं
इंफ्रा में L&T में खरीदारी कर सकते हैं
सरकारी बैंकों में खरीदारी के मौके
ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनियों में खरीदारी करें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FMCG में तेजी
nestle india
hul
britannia
colgate
रियल्टी शेयरों में मजबूती
godrej properties
brigade ent
sobha
prestige estates
शेयर बाजार में आज किन सेक्टर्स में दिखा उछाल और कल कहां मिलेंगे आपको कमाई के मौके? जानने के लिए देखिए #BazaarAajAurKal @AnilSinghvi_ के साथ। https://t.co/wUAEEAsKV6
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 3, 2020
ऑटो की रफ्तार बढ़ी
bajaj auto
maruti suzuki
m&m
tvs motors
मेटल शेयर चमके
tata steel
jsw steel
sail
moil
सरकारी बैंकों में गिरावट
bank of baroda
indian bank
pnb
canara bank
IT शेयरों में कमजोरी
tcs
hcl tech
tech mahindra
infosys
FMCG शेयरों में तेजी की वजह
DDT हटने से बड़ी कंपनियों का टैक्स बचेगा
कंपनियों की ओर से बड़े डिविडेंड का ऐलान संभव
ज्यादा प्रोमोटर होल्डिंग वाली कंपनियों से बड़े डिविडेंड संभव
FY20 में डिविडेंड पेआउट
कंपनी डिविडेंड (₹/Sh)
Nestle 115
HUL 24/sh
GSK कंज्यूमर 126/sh
ब्रिटानिया 15/s
कोलगेट 27/sh
P&G हायजिन 48*/sh
कंपनियों में प्रोमोटर होल्डिंग
कंपनी होल्डिंग
GSK कंज्यूमर 72.46%
P&G हायजिन 70.64%
नेस्ले 62.76%
HUL 67.18%
कोलगेट 51%
ब्रिटानिया 50.63%
नए इनकम टैक्स स्लैब से खपत बढ़ने की उम्मीद
कम निवेश से लोगों के हाथ में अधिक नकदी आएगी
GST कलेक्शन 9 महीने की ऊंचाई पर, इकोनॉमी में सुधार के संकेत
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एक्शन में FMCG शेयर
Nestle 5.5%
HUL 5.1%
GSK कंस्यूमर 4.6%
Britannia 4.2%
Colgate 3.6%
इंश्योरेंस सेक्टर: बजट में पॉजिटिव
लोग इंश्योरेंस IT डिडक्शन के लिए नहीं लेते
25% इंश्योरेंस होल्डर में से 4.3% ITR फाइल करते हैं
75% भारतीयों के पास अभी भी इंश्योरेंस नहीं
कुल आबादी का करीब 50% युवा अधिक जागरुक
इंश्योरेंस पर जागरुकता बढ़ने से मांग बढ़ेगी
LIC के IPO से पहले सेक्टर में बड़ी रियायतें संभव
इंश्योरेंस सेक्टर: बजट में निगेटिव
LIC के IPO से सेक्टर में कंपिटीशन बढ़ेगा
फिलहाल लिस्टेड कंपनियों के वैल्युएशन काफी महंगे
बजट के बाद ब्रोकर्स का भरोसा घटा
ICICI Pru पर SBI कैपिटल
रेटिंग Buy से घटाकर HOLD
लक्ष्य 580 रुपये से घटाकर 470 रुपये
HDFC Life पर SBI कैपिटल
रेटिंग होल्ड बेचें.
लक्ष्य 570 रुपये से घटाकर 460 रुपये.
09:30 PM IST