Anil Singhvi Strategy: डिफेंस स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, मार्केट गुरु से जानिए निफ्टी और बैंक निफ्टी का सपोर्ट
Anil Singhvi Strategy: सरकार ने 4376 करोड़ के सैन्य उपकरण खरीदने की मंजूरी दी है. आज डिफेंस स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा. मार्केट गुरु से जानिए की निफ्टी और बैंक निफ्टी का सपोर्ट कहां है.
Anil Singhvi Strategy: डाओ जोन्स में 186 अंक और नैस्डैक में 107 अंकों की तेजी दिखी. SGX Nifty और डाओ फ्यूचर सुस्त है. सरकार ने 4376 करोड़ के सैन्य उपकरण खरीदने की मंजूरी दी है. मार्केट रेगुलेटर SEBI ने OFS को लेकर नए नियम जारी किए हैं. डॉलर इंडेक्स 103 पर है. 12 जनवरी यानी गुरुवार को भारत और अमेरिका में खुदरा महंगाई का डेटा भी जारी किया जाएगा. क्रूड का भाव 80 डॉलर के नीचे है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए कि आज निफ्टी और बैंक निफ्टी का सपोर्ट कहां है. निवेशकों को कमाई की क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए.
बाजार का ओवऑल हाल
ग्लोबल- पॉजिटिव
FII- निगेटिव
DII- पॉजिटिव
फ्यूचर एंड ऑप्शन- न्यूट्रल
सेंटिमेंट- न्यूट्रल
ट्रेंड- पॉजिटिव
🎬📊#IndianStockMarket : बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर...#USMarket #SGXNifty #DefenceStocks #SEBI
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 11, 2023
#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/dcJvwYyxCT pic.twitter.com/9Jlfd3AIed
फ्यूचर एंड ऑप्शन बैन अपडेट्स
Already In Ban: GNFC, IBull Housing Finance
New In Ban: Nil
Out Of Ban: Nil
निफ्टी और बैंक निफ्टी का सपोर्ट
TRENDING NOW
Nifty support zone 17775-17850, Below that 17650-17725 Strong Support zone
Nifty higher zone 17975-18025, Above that 18050-18125 Strong Sell zone
Bank Nifty support zone 41675-41825, Below that 41425-41575 Strong Support zone
Bank Nifty higher zone 42275-42475, Above that 42575-42700 Strong Sell zone
Nifty support levels 17900, 17850, 17825, 17800, 17775, 17725
Nifty higher levels 17975, 18000, 18025, 18065, 18100, 18125, 18150
Bank Nifty support levels 41950, 41825, 41775, 41675, 41575, 41425
Bank Nifty higher levels 42175, 42300, 42400, 42500, 42575, 42675, 42825
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
Nifty Intraday n Closing SL 17750
Bank Nifty Intraday n Closing SL 41800
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
Nifty Intraday n Closing SL 18150
Bank Nifty Intraday SL 42300 n Closing SL 42725
नई पोजिशन के लिए
Aggressive Traders Buy Nifty in 17775-17850 range:
Strict SL 17700 Tgt 17900, 17925, 17975, 18000, 18025, 18065, 18100
Sell Nifty in 18050-18125 range:
SL 18200 Tgt 18000, 17975, 17925, 17900, 17850, 17825, 17800
नई पोजिशन के लिए
Aggressive Traders Buy BankNifty in 41600-41825 range:
Strict SL 41400 Tgt 41950, 42025, 42175, 42300, 42400, 42500, 42575
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 42400-42600 range:
Strict SL 42750 Tgt 42300, 42200, 42125, 42025, 41950, 41850, 41675
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:50 AM IST