GST काउंसिल की बैठक पर बाजार की नजर, अनिल सिंघवी से जानिए क्या होनी चाहिए स्ट्रैैटजी?
देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई और रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 413.45 अंकों की तेजी के साथ 41,352.17 पर और निफ्टी 111.05 अंकों की तेजी के साथ 12,165.00 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ.
क्या है ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की शेयर बाजार पर स्ट्रैटजी. (Zee Business)
क्या है ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की शेयर बाजार पर स्ट्रैटजी. (Zee Business)
देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई और रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 413.45 अंकों की तेजी के साथ 41,352.17 पर और निफ्टी 111.05 अंकों की तेजी के साथ 12,165.00 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. लेकिन, अब आज का बाजार कैसा होगा? किन शेयरों में एक्शन दिखेगा और आज के लिए क्या है ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की शेयर बाजार पर स्ट्रैटजी.
बाजार पर स्ट्रैटजी
- निफ्टी, सेंसेक्स, निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद
- एक्सपायरी तक तेजी रहती है तो बाजार में और तेजी आएगी
- आज बाजार की नजर GST काउंसिल की बैठक पर होगी
- निफ्टी: 12000-12100 मजबूत सपोर्ट
- निफ्टी बैंक: 31900-32000 मजबूत सपोर्ट
- बाजार में गिरावट पर खरीदारी के मौके
- मिडकैप- स्मॉलकैप में भी एक्शन
यहां करें खरीदारी
IT शेयरों में खरीदारी
Infosys
TCS
HCL tech
TRENDING NOW
रफ्तार में ऑटो शेयर
Amara raja
Tata Motor
Bharat forge
Ashok Leyland
कंजम्पशन शेयरों में तेजी
Avenue supermart
ITC
PVR
Godrej industries
GST में सेस नहीं बढ़ने की उम्मीद से भागे
ITC
Godfrey philips
ट्रेड वॉर में अनिश्चितता कम होने से चमके
tata Steel
SAIL
Vedanta
Hindalco
खबरों के चलते
NIIT tech - बायबैक की खबर से उछाल
Federal Mogul - ओपन ऑफर पर SC के फैसले के बाद तेजी
SEZ को बड़ा तोहफा !
- मंत्रियों के समूह ने SEZ पर GST हटाने की सिफारिश की
- SEZ लीज रेंट पर 18% GST पूरी तरह हट सकता है
- SEZ के अलावा दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए भी जमीन का इस्तेमाल संभव
- कन्वर्जन फीस देकर SEZ की जमीन को दूसरे कामों में लिया जाएगा
- इंफ्रा, वेयरहाउसिंग, हाउसिंग प्रोजेक्ट, ऑफिस के लिए जमीन का इस्तेमाल
- SEZ की 20% जमीन दूसरे प्रोजेक्ट में इस्तेमाल हो सकेगी
- सिर्फ 30 साल से ज्यादा की लीज पर 5% GST लगेगा
- कन्वर्जन के बाद भी SEZ को मिलने वाले सारे टैक्स बेनिफिट मिलेंगे
फार्मा सेक्टर: कैसा रहा 2019?
इस साल USFDA पूरे एक्शन में रहा
US में कीमतों से जुड़े कड़े नियमों में हल्की राहत
घरेलू बाजार में बेहतर वॉल्यूम ग्रोथ, कीमतें बढ़ने से सहारा
बायोसिमिलर सेगमेंट से बायोकॉन के लिए अच्छा साल
चीन में कई भारतीय कंपनियों ने कदम रखा
NPPA ने 12 अहम दवाओं की कीमतें बढ़ाईं
MNC कंपनियों को कॉरपॉरेट टैक्स में कटौती से ज्यादा फायदा
हॉस्पिटल, पैथोलॉजी से जुड़ी कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहा
7 कंपनियों को USFDA से वॉर्निंग लेटर जारी हुआ
रिलायंस के एंट्री की अटकलों से पैथोलॉजी कंपनियों पर दबाव
फार्मा सेक्टर: कैसा रहेगा 2020?
कई प्लांट्स को USFDA से क्लीन चिट की उम्मीद
चीन के बड़े मार्केट में हाल की एंट्री से फायदा
कैंसर, डायबिटीज जैसे सेगमेंट में रिसर्च पर ज्यादा फोकस
घरेलू कारोबार में अच्छी बढ़त की उम्मीद
01:21 PM IST