अनिल सिंघवी से जानें Nifty का अगला टारगेट, पोजिशनल और इंट्राडे के लिए खरीदें ये 2 Stocks
अप्रैल महीने में बाजार में अमूमन तेजी रहती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानें Nifty का टारगेट और सपोर्ट कहां है. एक्सपर्ट ने पोजिशनल और इंट्राडे निवेशकों के लिए 2 स्टॉक्स का चयन किया है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Nifty Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी रही. एक फीसदी के उछाल के साथ निफ्टी 22327 अंकों पर बंद हुआ. FY24 में निफ्टी में करीब 32 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. गुरुवार को डाओ जोन्स 47 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी में 203 अंकों की जोरदार तेजी रही. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि मार्केट का क्लोजिंग शानदार रहा है. इंट्राडे में निफ्टी ऑल टाइम हाई के करीब तक पहुंचा था. ऑटो और PSU Bank इंडेक्स में जोरदार तेजी रही. मिडकैप और स्मॉलकैप में भी अच्छी तेजी आई.
अप्रैल के महीने में अमूमन तेजी होती है
अनिल सिंघवी ने कहा कि सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो तेजी बने रहने की उम्मीद है. यह FY25 का पहला ट्रेडिंग सेशन होगा. अप्रैल सीरीज का भी पहला कारोबारी सत्र होगा. ऐतिहासिक तौर पर अप्रैल का महीना बाजार के लिए अच्छा रहता है. पिछले 10 सालों में 8 बार बाजार ने पॉजिटि रिटर्न दिया है. अमूमन इंडेक्स में 2-3 फीसदी की तेजी रहती है. खासकर स्मॉलकैप और मिडकैप में तेजी रहती है.
अगले हफ्ते कैसे खुलेंगे बाजार, किन बातों का रखें ध्यान? जानने के लिए देखिए #BazaarAgleHafte अनिल सिंघवी के साथ।@AnilSinghvi_ @rainaswati @SandeepKrJainTS https://t.co/vUNSEUZ7Bd
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 28, 2024
निफ्टी और बैंक निफ्टी का सपोर्ट कहां है
सपोर्ट की बात करें तो Nifty के लिए 22125-22220 के रेंज में महत्वपूर्ण सपोर्ट है. तेजी की स्थिति में 22450-22525 के रेंज में रुकावट है. बैंक निफ्ट 47125 अंकों पर बंद हुआ जो पॉजिटिव है. 46800-47000 के रेंज में बैंक निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट बन गया है. 47500 के पार निकलने पर यह नई तेजी बनाएगा. बाय ऑन डिप्स की स्ट्रैटिजी अपनानी चाहिए. स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन रहने की उम्मीद है.
पोजिशनल और इंट्राडे के लिए क्या खरीदें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने पोजिशनल निवेशकों के लिए Data Patterns को चुना है. यह शेयर 2422 रुपए के स्तर पर है. 2590 और 2650 रुपए के दो टारगेट हैं. गिरावट की स्थिति में 2370 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. ट्रेडिंग के लिहाज से एक्सपर्ट ने TVS Motor को चुना है. यह शेयर 2152 रुपए के स्तर पर है. 2190 रुपए का पहला और 2210 रुपए का दूसरा टारगेट है. 2130 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है.
10:43 AM IST