लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन कैसे करें ट्रेडिंग? कहां लगाएं पैसा? अनिल सिंघवी ने बताई सटीक स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi Market Strategy: आज के लिए क्या ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी होनी चाहिए, इसपर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने सटीक मार्केट स्ट्रैटेजी बताई है. उन्होंने बताया है कि आज किन लोगों को पैसा लगाना चाहिए. साथ ही निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या लेवल लेकर रखना है.
Anil Singhvi Market Strategy: मंगलवार को लोकसभा चुनाव नतीजों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बड़ा एक्शन दिखाई देगा. बाजार ने सोमवार को जो रैली देखी है, उसके बाद आज के सेशन में ट्रेडर्स को क्या करना है, इसपर बड़े सवाल हैं. नतीजों के लिहाज से बाजार कैसे रिएक्ट करेगा, इसपर सभी अपनी अटकलें लगा रहे हैं. ऐसे में आज के लिए क्या ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी होनी चाहिए, इसपर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने सटीक मार्केट स्ट्रैटेजी बताई है. उन्होंने बताया है कि आज किन लोगों को पैसा लगाना चाहिए. साथ ही निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या लेवल लेकर रखना है.
EDITOR’s TAKE:
- काउंटिंग के दिन ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स निर्णय लेने में जल्दबाजी ना करें
- शुरुआत में पोस्टल वोट गिने जाएंगे
- उनकी संख्या काफी कम होती है लेकिन रुझान पूरा दिखेगा
- सही दिशा EVM के वोटों की गिनती पर ही मिलेगी
- ...इसलिए शुरुआत में हड़बड़ी ना करें
- बड़े उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहें
- ट्रेडिंग में क्वांटिटी छोटी रखें, Strict स्टॉपलॉस follow करें
- थोड़ा लंबा स्टॉपलॉस लगाएं
- निवेशक 2-3 दिनों के बजाय 2-3 साल के हिसाब से पैसा लगाएं
EDITOR’s TAKE:
अगर EXIT POLL के मुताबिक NDA की 370 सीटें आएं तो, निफ्टी टार्गेट 23600-23800
अगर कल NDA की 400 से ज्यादा सीटें आएं तो, निफ्टी टार्गेट 24000-24200
अगर NDA की 325 के आसपास सीटें आएं तो, निफ्टी टार्गेट 22900-23100
TRENDING NOW
इन्वेस्टर्स कहां लगाएं पैसा?
- PSU, रेलवे, पावर, डिफेंस, ऑयल & गैस और एनर्जी
- टेलीकॉम, मैन्युफैक्चरिंग, FMCG, मार्केट इंफ्रा शेयर
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 23050-23125 support zone, Below that 22800-23000 strong Support zone
Nifty 23400-23500 higher zone, Above that 23600-23800 next Higher zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 49950-50100 support zone, Below that 49425-49675 strong Support zone
Above 51200 Bank Nifty in Blue Sky zone
FIIs Long position at 28% Vs 14%
Nifty PCR at 1.04 Vs 1.00
Bank Nifty PCR at 0.75 Vs 0.83
INDIA VIX down by 16.5% at 20.52
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 22950
Bank Nifty Intraday SL 49900 n Closing SL 49400
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday SL 23500 n Closing SL 23350
Bank Nifty Intraday n Closing SL 51200
F&O Ban Update:
New In Ban: Zee Ent
Out Of Ban: Nil
Already In Ban: Nil
08:28 AM IST