मार्केट पर अनिल सिंघवी की सटीक स्ट्रैटेजी, कहा- मिडकैप, स्मॉलकैप स्टॉक्स की तेजी और बढ़ेगी
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं. क्योंकि ग्लोबल सेंटीमेंट US FED के फैसले से पॉजिटिव हो गया है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बॉन्ड यील्ड, डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल में शॉर्ट टर्म टॉप बनने के संकेत हैं.
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं. क्योंकि ग्लोबल सेंटीमेंट US FED के फैसले से पॉजिटिव हो गया है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बॉन्ड यील्ड, डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल में शॉर्ट टर्म टॉप बनने के संकेत हैं. ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि दिवाली तक गिरावट में खरीदारी करें. बैंकिंग शेयरों में मजबूती लौटेगी. मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स में तेजी और बढ़ने वाली है.
आज की स्ट्रैटेजी
- बॉन्ड यील्ड, डॉलर इंडेक्स और क्रूड में शॉर्ट टर्म टॉप बनने के संकेत
- दिवाली तक ‘Buy On Dips’ की रणनीति रखें
- FIIs की शॉर्ट कवरिंग भी आने के आसार
- बैंकिंग शेयरों में भी लौटेगी मजबूती
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की तेजी और बढ़ेगी
- बड़े गैप से खुलने पर पहले सपोर्ट लेवल पर ही खरीदें
- निफ्टी 18850-18950 और बैंक निफ्टी 42300-42500 पर मजबूत सपोर्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज के लिए अहम संकेत
Global: पॉजिटिव
FII: निगेटिव
DII: पॉजिटिव
F&O: पॉजिटिव
Sentiment: न्यूट्रल
Trend: न्यूट्रल
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 18925-19000 Support zone, Below that 18835-18900 Strong Buy zone
Nifty 19050-19125 Higher zone, Above that 19150-19225 Profit booking zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 42500-42600 Support zone, Below that 42275-42400 Strong Buy zone
Bank Nifty 43025-43150 Higher zone, Above that 43350-43550 Strong Sell zone
FII Long Position at 15% Vs 13%
Nifty PCR at 0.82 Vs 0.91
Bank Nifty PCR at 0.91 Vs 0.84
INDIA VIX up by 2% at 12.05
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18925
Bank Nifty Intraday n Closing SL 42575
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 19150
Bank Nifty Intraday n Closing SL 43050
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty:
SL 18925, Tgt 19050, 19090, 19125, 19150, 19225, 19275
Best range to Sell Nifty is 19150-19225:
SL 19300 Tgt 19100, 19075, 19050, 19025, 19000, 18975
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty:
SL 42550 Tgt 42850, 43025, 43125, 43350, 43400, 43550
Best range to Sell Bank Nifty is 43350-43550:
SL 43625 Tgt 43150, 43050, 42850, 42725, 42600
F&O Ban Update:
Already In Ban: GNFC
New In Ban: Nil
Out Of Ban: Nil
Result Review
Hero Moto
Good results
Margins better than estimates
Futures Support level 3000, Higher levels 3155 & 3220
Britannia
Revenue and volume growth below expectation
But Big positive surprise in margins
Stock can surprise on positive side due to short covering
Buy with SL 4375 Tgt 4480, 4530
08:51 AM IST