गिरावट में केमिकल और मेटल Stocks बनाएंगे पैसा, वॉलेटाइल बाजार में अनिल सिंघवी के साथ बना लें स्ट्रैटेजी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि FIIs का पैसा भारत में कम आने का डर है, उनकी ओर से बिकवाली और बढ़ सकती है. इस बीच निफ्टी और बैंक निफ्टी पर ट्रेडिंग के लिए अहम लेवल्स कहां रहेंगे, और किन शेयरों में खरीदारी के मौके रहेंगे, ये सारी जानकारी आप आज की मार्केट स्ट्रैटेजी में चेक कर सकते हैं.
घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (8 अक्टूबर) को ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत आ रहे हैं लगातार छह दिनों से भयंकर बिकवाली के बाद बाजार में आज भी तेज उतार-चढ़ाव रह सकता है, क्योंकि ग्लोबल ट्रिगर्स तो निगेटिव हैं ही, FIIs की ओर से भी बिकवाली रुक नहीं रही है. कच्चे तेल में भी ताबड़तोड़ तेजी दिखाई दे रही है, ये भी बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर है. ऊपर से एक हफ्ते बाद खुले चीन के बाजारों में जबरदस्त तेजी दिख रही है, जो घरेलू बाजारों के लिए चिंता का विषय हो सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि FIIs का पैसा भारत में कम आने का डर है, उनकी ओर से बिकवाली और बढ़ सकती है. इस बीच निफ्टी और बैंक निफ्टी पर ट्रेडिंग के लिए अहम लेवल्स कहां रहेंगे, और किन शेयरों में खरीदारी के मौके रहेंगे, ये सारी जानकारी आप आज की मार्केट स्ट्रैटेजी में चेक कर सकते हैं.
चीन के बाजार में उछाल, नुकसान या फायदा?
- चीन की मजबूती से हमें फायदा नहीं
- FIIs का पैसा भारत में कम आने का डर
- बढ़ सकती है थोड़ी FIIs की बिकवाली
- सिर्फ कमोडिटी शेयरों को मिल सकता है सहारा
- गिरावट में केमिकल और मेटल शेयरों में पैसा लगाएं
क्या कच्चा तेल बढ़ाएगा तनाव?
- कच्चे तेल में उछाल तनाव बढ़ने का साफ संकेत
- $80 के ऊपर निगेटिव
- जब तक कच्चा तेल ठंडा ना हो हमारे बाजारों में बड़ी रिकवरी मुश्किल
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
FIIs-घरेलू फंड्स के मुकाबले में कौन जीतेगा?
- अब तक दोनों का मुकाबला बराबरी का
- पहली महाशक्ति रिटेल निवेशक बनेंगे KING MAKER
- कई नए निवेशकों ने पहली बार देखी है बड़ी गिरावट
- रिटेल ने बिकवाली नहीं की तो बाजार संभल जाएंगे
हमारा बॉटम कहां बनेगा?
- मजबूती लौटने के लिए पिछले दिन के हाई के ऊपर बंद होना जरूरी
- कल की क्लोजिंग बाजार के लिए खराब
- निफ्टी, बैंक निफ्टी के लिए क्लोजिंग बेसिस पर अब 2 बड़ी सपोर्ट रेंज
- निफ्टी के लिए पहली 24400-24500, दूसरी 23900-24200
- बैंक निफ्टी के लिए पहली 49725-49975, दूसरी 49275-49425
- कमजोरी में मेटल और केमिकल शेयरों में खरीदारी के मौके ढूंढे
आज के लिए अहम संकेत
Global: Negative
FII: Negative
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Negative
Trend: Neutral
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 24600-24700 support zone, Below that 24425-24525 strong Support zone
Nifty 24925-25025 higher zone, Above that 25125-25250 strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 49725-49925 support zone, Below that 49275-49425 strong Support zone
Bank Nifty 51000-51200 higher zone, Above that 51350-51475 strong Sell zone
FIIs Long position at 47% Vs 58%
Nifty PCR at 0.67 Vs 0.69
Bank Nifty PCR at 0.56 Vs 0.59
INDIA VIX up by 6% at 14.98
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 24650
Bank Nifty Intraday n Closing SL 50100
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 25025
Bank Nifty Intraday n Closing SL 51075
नई पोजीशन: निफ्टी
Aggressive Traders Sell Nifty in 24925-25025 range:
Strict SL 25150 Tgt 24800, 24750, 24700, 24600, 24525, 24425
Aggressive Traders Buy Nifty in 24500-24600 range:
Strict SL 24400 Tgt 24700, 24750, 24800, 24850, 24925, 24975
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 51000-51200 range:
Strict SL 51500 Tgt 50575, 50475, 50375, 50200, 50000, 49750, 49650
Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 49650-49975 range:
Strict SL 49250 Tgt 50175, 50350, 50475, 50675, 50800, 50975
9 Stocks in F&O Ban:
New In Ban: IDFC First Bank, PNB
Already In Ban: GNFC, Granules, Manappuram Fin, Birla Soft, Hind Copper, RBL Bank, Bandhan Bk
Out Of Ban: Nil
08:58 AM IST