मुनाफे के लिए अनिल सिंघवी ने बता दिया कमाई का मंत्र, कहा- निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए इन लेवल्स पर रखें पैनी नजर
Anil Singhvi Strategy on Market: अनिल सिंघवी का कहना है कि जब तक कोई अहम लेवल बाजार नहीं तोड़ता है, तबतक कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. बीते लगातार 10 दिनों से निफ्टी 18000 के लेवल के ऊपर ही बंद हो रहा है.
Anil Singhvi Strategy on Market: ग्लोबल बाजार में भले ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला हो लेकिन बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने मजबूती बनाई रखी. ऐसे में नए हफ्ते और नए ट्रेडिंग सेशन में क्या रणनीति या स्ट्रैटेजी अपनाएं, जिससे निवेशकों को मुनाफा बना रहे. बाजार में मुनाफा कमाने के लिए निवेशकों या ट्रेडर्स की क्या रणनीति होनी चाहिए, ये सवाल सभी का होगा. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस सवाल का जवाब दिया है. अनिल सिंघवी का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार में मौजूदा समय में कोई समस्या नहीं है. अनिल सिंघवी का कहना है कि जब तक कोई अहम लेवल बाजार नहीं तोड़ता है, तबतक कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. बीते लगातार 10 दिनों से निफ्टी 18000 के लेवल के ऊपर ही बंद हो रहा है. अब ऐसे में बाजार में पैसा लगाने के लिए क्या स्ट्रैटेजी अपनाएं और कहां स्टॉपलॉस लगाएं, इसका जवाब यहां ले सकते हैं.
बीते कई सेशन से क्लोजिंग मजबूत
अनिल सिंघवी (anil singhvi) का मानना है कि बीते कुछ दिनों से निफ्टी और दूसरे इंडेक्स के क्लोजिंग मजबूत हो रही है. उनका कहना है कि जब तक निफ्टी (Nifty 50) इंडेक्स 18000 के नीचे बंद नहीं होता है, तब तक चिंता करने की जरूरत नहीं है.
🎯#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 15, 2023
आज बाजार में क्या रखें स्ट्रैटेजी?
किस लेवल के नीचे करें चिंता?
कहां पर लगाएं स्टॉपलॉस?
Lifetime High के पास कैसे करें Trade?
खरीदना पक्का है, लेकिन कहां?
जानिए @AnilSinghvi_ से...#StockMarket #TradingView #Stoploss
📺https://t.co/1eCmowYQ9I pic.twitter.com/VaGQcM40a6
किस लेवल पर लगाएं Stop Loss?
अनिल सिंघवी का कहना है कि अगर किसी निवेशक को ये लगता है कि वो टॉप पर बेचेगा और बॉटम पर खरीदेगा तो इसके लिए वो 18250 के लेवल को स्टॉप लॉस मान सकते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 18250 के लेवल के नीचे आता है तो गिरने के संकेत हो सकते हैं लेकिन उनके लिए मार्केट में गिरावट के संकेत तब आएंगे, जब निफ्टी 50 इंडेक्स 18000 के लेवल के नीचे गिरता है.
बैंक निफ्टी के लिए क्या होंगे अहम लेवल?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
अनिल सिंघवी ने कहा कि बैंक निफ्टी (Nifty bank) जब तक 43000 के नीचे बंद नहीं होता, तब तक तो वहां कमजोरी आ नहीं सकती. बीते 10 ट्रेडिंग डेज़ में से 9 दिन बैंक निफ्टी 43000 के नीचे बंद हुआ है. अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में जब तेजी तब इस बात का खास ख्याल रखना है कि बाजार में जब गिरावट आएगी तो वो अहम लेवल क्या होना चाहिए. अनिल सिंघवी ने कहा कि 1 फीसदी का स्टॉपलॉस लगाकर ट्रेडिंग की स्ट्रैटेजी बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Tata Motors के स्टॉक में लगाया है पैसा? नोट कर लें अगला टारगेट, Q4 नतीजों के दम पर 52 हफ्ते के हाई पर शेयर
रिस्क मैनेजमेंट जरूरी
अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशकों को अपना रिस्क मैनेजमेंट जरूर करना है. रिस्क मैनेजमेंट निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 18000 और बैंक निफ्टी के लिए 43000 का लेवल है. जब तक ये दोनों लेवल नहीं टूटते तब तक भरपूर तेजी का फायदा उठा सकते हैं. अनिल सिंघवी ने निवेशकों को बताया है कि वो किस लेवल पर खरीदारी कर सकते हैं.
इन लेवल्स पर खरीदारी करने की सलाह?
अनिल सिंघवी ने कहा कि 18200-18225 के लेवल पर निफ्टी आता है तो वहां खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक निफ्टी के अहम लेवल्स हैं 43300-43375, इन लेवल्स पर खरीदारी करने की सलाह है. अनिल सिंघवी ने ये कहा कि खरीदना पक्का है लेकिन इन लेवल्स के मुताबिक ही लेना है और खरीदारी में जल्दबाजी नहीं करनी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:01 AM IST