Editor's Take: कल की रिकवरी के बाद ऊपरी स्तरों से दबाव, अनिल सिंघवी ने बताया किन स्तरों पर आ सकती है मुनाफावसूली
वायदा बाजार के आंकड़ों को अगर देखें तो इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स दोनों में खरीदारी के आंकड़े नजर आए. सोमवार को FIIs ने इंडेक्स फ्यूचर्स में 1112 करोड़ रुपए और स्टॉक फ्यूचर्स में 826 करोड़ रुपए की खरीदारी की.
कल बाजार में मजबूत रिकवरी दिखी. जबकि ग्लोबल बाजारों कोई खास सपोर्ट नहीं मिला. साथ ही ओपेक प्लस की मीटिंग से पहले कच्चे तेल में भी जोरदार तेजी देखने को मिल ही थी. बावजूद इसके सोमवार को भारतीय बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुए. इस तेजी में बैंकिंग सेक्टर से अच्छा सपोर्ट मिला। बाजार में कल की तेजी वजह क्या रही और आगे के लिए क्या हैं ट्रिगर समझा रहे हैं ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ....
FIIs की हल्की शॉर्ट कवरिंग
उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में तेजी के संकेत पहले से ही नजर आ रहे थे. हालांकि पूरी तेजी की वजह को देखें तो सितंबर सीरीज में FIIs की इंडेक्स लॉन्ग पोजिशन गिरकर 17 फीसदी पर आ गई है. पिछले हफ्ते में डाओ करीब 1000 अंक फिसला था. विदेशी निवेशक ने पिछले पूरे हफ्ते में बिकवाली की. इंडेक्स 17 फीसदी पर आ जाना ज्यादा खराब बात नहीं. ऐसे में विदेशी निवेशकों की बिकवाली पर ब्रेक लगा है. विदेशी निवेशकों ने हल्की शॉर्ट्स कवरिंग की है. जबकि घरेलू निवेशक खरीदारी के मूड में हैं. उन्होंने कहा कि कल की रिकवरी को मैं ग्लोबल मार्केट के साथ जोड़कर नहीं देख रहा हूं. इसलिए क्योंकि दुनियाभर के बाजार में केवल भारतीय बाजार ही ज्यादा मजबूत था. वहीं डाओ फ्यूचर्स में भी हल्की तेजी देखने को मिली, जिससे घरेलू बाजार को कॉन्फिडेंस मिलता है.
✨#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 6, 2022
कल हमारे बाजार में क्यों दिखी रिकवरी?📉
FIIs के डाटा का कितना सहारा?
लोकल फैक्टर्स कितने पॉजिटिव?🔸
🎯💰कहां आएगी मुनाफावसूली?
जानिए अनिल सिंघवी से...
देखिए #ZeeBusiess LIVE 👉https://t.co/ZwbyozLVPd@AnilSinghvi_ #StockMarketindia #Banknifty #trading pic.twitter.com/Cv1uQYAKqN
इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में FIIs की खरीदारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वायदा बाजार के आंकड़ों को अगर देखें तो इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स दोनों में खरीदारी के आंकड़े नजर आए. सोमवार को FIIs ने इंडेक्स फ्यूचर्स में 1112 करोड़ रुपए और स्टॉक फ्यूचर्स में 826 करोड़ रुपए की खरीदारी की. खास बात यह है कि यह आंकड़ा सीरीज के शुरुआत की है. हालांकि कैश में FIIs ने 812 करोड़ रुपए की बिकवाली की. इसका साफ मतलब है कि कल शॉर्ट कवरिंग हुई, जिसका फायदा हुआ है. वहीं घरेलू निवेशकों ने एक दिन की बिकवाली के बाद सोमवार को खरीदारी की. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर हमारे रिटर्न में कोई खराबी नहीं.
किन स्तरों पर होगी मुनाफावसूली?
FII की बिकवाली कम होने से घरेलू बाजारों में तेजी देखने को मिली. ऐसे में इंडेक्स को लेकर अनिल सिंघवी ने कहा कि 17800 पर कंजीशन जोन है. जबकि बैंक निफ्टी में 38950 और 40050 के स्तर पर प्रॉफिटबुकिंग देखने को मिल सकती है. कुल मिलाकर इंडेक्स पर इन स्तरों पर हल्की प्रॉफिटबुकिंग देखने को मिल सकती है.
11:00 AM IST