Shark Tank India के चौथे सीजन से Deepinder Goyal होंगे बाहर! जानिए Swiggy ने चला है ये कैसा दांव
Shark Tank India के चौथे सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस बार कौन-कौन जज होंगे, इसे लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि इस बार के सीजन में जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल शो का हिस्सा नहीं होंगे.
Shark Tank India के चौथे सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस बार कौन-कौन जज होंगे, इसे लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि इस बार के सीजन में जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल शो का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इस बार शार्क टैंक इंडिया को जोमैटो के राइवल स्विगी की तरफ से स्पॉन्सर किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि टीवी शो के साथ हुई डील में यह भी तय हुआ है कि दीपिंदर गोयल सीजन में जज की तरह नहीं दिखेंगे. हालांकि, अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार शार्क टैंक इंडिया में दीपिंदर गोयल आते हैं या नहीं.
चौथे सीजन की शूटिंग हो चुकी है शुरू
शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि, कब से यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शुरू होगा, अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है. इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर यह साफ है कि चौथे सीजन में अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, पीयूष बंसल और रितेश अग्रवाल इस शो में जज की तरह जरूर दिखेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस सीजन को कॉमेडियन आशीष सोलंकी और यूट्यूबर साहिबा बाली होस्ट करेंगे. इसकी जानकारी शार्क टैंक इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करते हुए दी है. शार्क टैंक इंडिया ने वीडियो पोस्ट में लिखा- 'मंच तैयार है! #SharkTankIndia सीजन 4 की शूटिंग शुरू हो गई है, जल्द ही सोनी लिव पर यह शो स्ट्रीम होगा.'
04:58 PM IST