इस Startup ने बिजनेस बढ़ाने के लिए किया ₹1000 करोड़ का निवेश, जानिए क्या है कंपनी का आगे का प्लान
मैन्युफैक्चरिंग यूनिकॉर्न (Unicorn) ज़ेटवर्क (Zetwork) ने आईटी हार्डवेयर, टेलीविजन, मोबाइल फोन और अन्य उत्पाद खंड में अपनी इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है.
Zetwerk के को-फाउंडर्स- राहुल शर्मा, श्रीनाथ रामाकृष्णन, अमृत आचार्य के साथ पीछे खड़े विशाल चौधरी और अंकित फतेहपुरिया.
Zetwerk के को-फाउंडर्स- राहुल शर्मा, श्रीनाथ रामाकृष्णन, अमृत आचार्य के साथ पीछे खड़े विशाल चौधरी और अंकित फतेहपुरिया.
मैन्युफैक्चरिंग यूनिकॉर्न (Unicorn) ज़ेटवर्क (Zetwork) ने आईटी हार्डवेयर, टेलीविजन, मोबाइल फोन और अन्य उत्पाद खंड में अपनी इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. कंपनी का लक्ष्य मोबाइल फोन, सुनने व पहनने (हियरेबल व वियरेबल) के उत्पादों में अग्रणी ओडीएम (मूल डिजाइन निर्माता) और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवा प्रदाता बनना है.
ज़ेटवर्क ने एक बयान में कहा, ‘‘ ...कंपनी ने अपने इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार को बढ़ाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश निर्धारित किया है.’’ ज़ेटवर्क इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष जोश फ़ॉल्गर ने कहा कि कंपनी का मानना है कि भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र हर वर्ष एक परिवर्तनकारी बदलाव का अनुभव कर रहा है, जो देश को एक समृद्ध ‘‘विकसित भारत’’ बनने में मदद करेगा. इस महत्वपूर्ण क्षमता विस्तार का लक्ष्य इसी दिशा में योगदान देना है.
ज़ेटवर्क इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष, जॉश फोल्गर ने बताया, "ज़ेटवर्क का मत है कि Y2K के महत्वपूर्ण पल की ही तरह भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र एक परिवर्तनकारी बदलाव से गुजर रहा है, और यह देश को एक समृद्ध 'विकसित भारत' की ओर प्रेरित करेगा."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जॉश फोल्गर ने कहा, "मेक इन इंडिया की पहल के ताने-बाने के अंतर्गत स्थापित, ज़ेटवर्क अब भारत के सबसे बेहतरीन केंद्र बिंदु बनने की ओर आगे बढ़ रहा है. अपनी क्षमता विस्तार के इस महत्वपूर्ण कदम के ज़रिये, हमारा लक्ष्य विकसित भारत के 'टीन पावरहाउस' के रूप में कार्य करना है."
01:00 PM IST