Year Ender 2023: इस साल इन 10 सेलेब्रिटीज़ ने Startups में किया निवेश, जानिए कौन-कौन हैं इस लिस्ट में
ऐसे बहुत सारे सेलेब्रिटीज हैं, जिन्होंने अपने खुद के स्टार्टअप शुरू किए हुए हैं. वहीं ऐसे भी सितारे हैं, जिन्होंने स्टार्टअप्स में निवेश (Investment) किया हुआ है. आइए जानते हैं साल 2023 में किन-किन सितारों ने स्टार्टअप में निवेश किया.
भारत के स्टार्टअप (Startup) ईकोसिस्टम में तगड़ी तेजी देखने को मिल रही है. इसकी वजह से ना सिर्फ बिजनेसमैन, बल्कि एक्टर्स और सेलेब्रिटीज़ भी इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं. ऐसे बहुत सारे सेलेब्रिटीज हैं, जिन्होंने अपने खुद के स्टार्टअप शुरू किए हुए हैं. वहीं ऐसे भी सितारे हैं, जिन्होंने स्टार्टअप्स में निवेश (Investment) किया हुआ है. आइए जानते हैं साल 2023 में किन-किन सितारों ने स्टार्टअप में निवेश किया.
1- अक्षय कुमार ने एग्रीटेक स्टार्टअप में किया निवेश
बॉलीवुड के खिलाड़ी नंबर-1 कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने इसी साल एग्रीटेक स्टार्टअप Two Brothers Organic Farm में निवेश किया है. उनके साथ-साथ इसमें Virender Sehwag ने भी निवेश किया है और कुछ अन्य निवेशकों ने पैसे लगाए हैं. अक्षय कुमार कहते हैं कि वह सस्टेनेबिलिटी में भरोसा रखते हैं और Two Brothers Organic Farm के सिद्धांत उनके सिद्धांतों के साथ मेल खाते हैं. इसकी शुरुआत साल 2012 में Ajinkya Hange और Satyajit Hange ने की थी. पुणे का ये स्टार्टअप सीधे किसानों से सामान खरीदता है और वीकली मार्केट में मुंबई में ग्राहकों को बेचता है.
2- आलिया भट्ट ने SuperBottoms में लगाए पैसे
बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बेबी एंड मॉम केयर सेगमेंट में डील करने वाले भारत के लोकप्रिय ब्रांड SuperBottoms में निवेश किया. SuperBottoms में निवेश करने के साथ-साथ कंपनी ने आलिया भट्ट को अपना ब्रांड अंबेसडर भी बनाया. SuperBottoms की शुरुआत Pallavi Utagi ने की थी, जो कंपनी की सीईओ भी हैं. यह कंपनी 100 फीसदी सस्टेनेबल और ऑर्गेनिक कॉटन के डायपर्स बनाती है. कंपनी का कहना है कि इसे खरीद कर तमाम पैरेंट अपने बच्चों को क्वालिटी प्रोडक्ट दे सकते हैं और मन में इस बात का संकोच भी नहीं होगा कि डायपर्स प्रदूषण की वजह बनते हैं. कंपनी के प्रोडक्ट ईको फ्रेंडली भी हैं और स्किन फ्रेंडली भी हैं. प्लास्टिक के इस्तेमाल से बनने वाले डिस्पोजेबल डायपर्स में हानिकारक कैमिकल होते हैं.
3- दीपिका पादुकोन ने Blue Tokai में किया निवेश
TRENDING NOW
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोन ने गुड़गांव की स्पेशलिटी कॉफी चेन ब्लू टोकाई में निवेश किया है. दीपिका पादुकोन ने यह पैसे अपनी वेंचर फर्म Ka Enterprises के जरिए लगाए हैं. इस राउंड के तहत कंपनी ने 650 करोड़ रुपये की वैल्युएशन पर 30 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया था. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व A91 Partners ने किया था. इस राउंड में Anicut Capital, 8i Ventures, DSP Blackrock, Negen Capital, Mauryan Capital और White Whale Ventures जैसे निवेशकों ने भी हिस्सा लिया था.
इस वक्त Blue Tokai कॉफी की मार्केट में मौजूद Third Wave Coffee Roasters जैसे ब्रांड्स के साथ तगड़ी लड़ाई चल रही है, जिसने पिछले ही साल WestBridge Capital से 20-25 मिलियन डॉलर जुटाए थे. Slay Coffee भी इसका एक बड़ा प्रतिद्वंद्वी है, जिसमें Fireside Ventures, Alteria Capital और Rebel Foods का पैसा लगा हुआ है. वहीं Sleepy Owl Coffee, Hatti Kaapi और Rage Coffee से भी Blue Tokai को तगड़ा कॉम्पटीशन मिल रहा है. वहीं ये सारे स्टार्टअप पहले से ही बाजार में मौजूद Starbucks, Cafe Coffee Day और Barista जैसी कॉफी चेन से टक्कर ले रहे हैं.
4- दीया मिर्जा ने BabyChakra में लगाए पैसे
बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा (Dia Mirza) ने बेबीकेयर ब्रांड BabyChakra ने निवेश किया है. BabyChakra एक बेबीकेयर और पैरेंटिंग कम्युनिटी D2C ब्रांड है. डील के तहत दिया मिर्जा ब्रांड के साथ कोलेबोरेट करेंगी, जिसके तहत कंपनी के तमाम प्रोडक्ट में सस्टेनेबल और क्लीन केयर को इंटीग्रेट किया जाएगा. साथ ही सस्टेनेबल पैकेजिंग और फॉर्मुलेशन पर फोकस करते हैं.
BabyChakra एक कंटेंट-टू-कॉमर्स दिग्गज गुड ग्लैम ग्रुप का हिस्सा है. यह ब्रांड नई माओं की जरूरतों के हिसाब से उनके लिए प्रोडक्ट्स बनाता है. ब्रांड का दावा है कि वह पूरी तरह से टेस्टिंग के बाद प्रोडक्ट बनाता है, जो टॉक्सिन फ्री और एलर्जेन फ्री होने के साथ-साथ त्वचा को नुकसान ना करने वाले हैं. इसका मकसद है कि माओं को जानकारी और मदद मुहैया कराई जा सके और सशक्त किया जा सके.
5- करीना कपूर ने Pluckk में किया निवेश
करीना कपूर खान ने फ्रेश फूड ब्रांड Pluckk में निवेश किया. किसी स्टार्टअप में यह उनका पहला निवेश है. स्टार्टअप में इन्वेस्टमेंट (Investment) के साथ-साथ करीना कपूर इस स्टार्टअप की ब्रांड अंबेसडर (Pluckk Brand Ambassador) भी बनी हैं. Pluckk की शुरुआत जुलाई 2021 में प्रतीक गुप्ता ने की थी. यह एक डिजिटल लाइफस्टाइल से जुड़ा फ्रेश फ्रूड और सब्जी का ब्रांड है. यह ब्रांड करीब 15 कैटेगरी में 400 से भी ज्यादा आइटम ऑफर करता है. इस स्टार्टअप की पेशकश में जरूरी सब्जियों के साथ-साथ एक्जॉटिक फल-सब्जी, हाइड्रोपोनिक्स, कटी हुई सब्जियां और मिक्स सब्जियां भी शामिल हैं. यह स्टार्टअप कुछ DIY मील किट भी बेचता है. इसी साल मई में इस स्टार्टअप ने इंडियन फूडटेक स्टार्टअप KOOK का अधिग्रहण किया था. यह डील 1.3 मिलियन डॉलर में हुई थी.
6- संजय दत्त ने किया Alcobev में निवेश
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी इस साल एक निवेशक बन गए. उन्होंने अल्कोबेव (Alcobev) स्टार्टअप कार्टेल एंड ब्रोज (Cartel & Bros) स्टार्टअप में पैसे लगाए. कार्टेल एंड ब्रोज की योजना इंपोर्ट्स और रिटेल चैनलों के जरिए भारत के बाजार में प्रीमियम शराब ब्रांड्स की एक पूरी सीरीज लॉन्च करने की है. कार्टल एंड ब्रोज की अगुआई मोक्ष सानी कर रहे हैं, जो शराब रिटेल चेन 'लिविंग लिक्विड्ज' के पार्टनर्स में से एक हैं. इस कंपनी ने पहला प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है जो ब्लेंडेड व्हिस्की है, जिसका नाम ग्लेनवॉक है. आने वाले दिनों में ये कंपनी वोडका, टकीला और सिंगल माल्ट जैसे प्रोडक्ट भी लाएगी.
7- सुनील शेट्टी ने किया Regrip में निवेश
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने गुरुग्राम के स्टार्टअप Regrip में निवेश किया. यह टायर बनाने वाला एक स्टार्टअप (Startup) है, जिसमें सुनील शेट्टी को तगड़ा स्कोप दिख रहा है. Regrip स्टार्टअप रीफर्बिस्ड टायर बनाता है यानी पुराने टायरों की मरम्मत कर के इस्तेमाल के लिए तैयार करता है. स्टार्टअप के अनुसार रीफर्बिस्ड टायर बनाने के लिए कंपनी क्वालिटी ग्रेड के रबर का इस्तेमाल करती है. इन टायर्स की अच्छी बात ये है कि यह ग्राहकों को नए टायरों की तुलना में करीब आधी कीमत पर मिल जाते हैं. इनका इस्तेमाल छोटी और मीडियम ट्रक कंपनियों की तरफ से किया जाता है.
8- एकता कपूर ने किया The Yarn Bazar में निवेश
एकता कपूर ने B2B मार्केटप्लेस The Yarn Bazar में निवेश किया है. यह निवेश जून के महीने में किया गया, जब कंपनी अपने प्री-सीरीज ए राउंड के तहत 1.8 मिलियन डॉलर जुटा रही थी. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Rajiv Dadlani Group और Equanimity Ventures ने किया था, जिसमें एकता कपूर ने भी हिस्सा लिया. इसकी शुरुआत 2019 में प्रतीग गाडिया ने की थी, जो यार्न से जुड़ी तमाम जरूरतों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन है. यह स्टार्टअप शार्क टैंक में भी आया था, जहां इसका बिजनेस मॉडल जानकर तमाम शार्क इंप्रेस हो गए थे.
9- काजल अग्रवाल ने The Ayurveda Co. में किया निवेश
काजल अग्रवाल ने The Ayurveda Co. की सीरीज ए फंडिंग राउंड में हिस्सा लिया था, जो 100 करोड़ रुपये का राउंड था. इस राउंड का नेतृत्व Sixth Sense Ventures ने किया था. हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि काजल अग्रवाल ने इसमें कितने पैसे लगाए थे. इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2021 में श्रीधा सिंह और परम भार्गव ने की थी. कंपनी के कई सारे प्रोडक्ट हैं, जो स्किनकेयर, हेयरकेयर, नेचुरल मेकअप और इम्युनिटी बूस्टर कैटेगरी में आते हैं. इस कंपनी के भारत में करीब 15 राज्यों में ऑफलाइन स्टोर हैं.
10- मलाइका अरोड़ा ने Get-A-Whey में लगाए पैसे
बॉलीवुड सेलेब्रिटी मलाइका अरोड़ा ने जनवरी के महीने में फिटनेस से जुड़े स्टार्टअप Get-A-Whey में निवेश किया. स्टार्टअप ने मलाइका को अपना ब्रांड अंबेसडर भी बनाया था. इसकी शुरुआत जश शाह, पश्मी शाह और जिम्मी शाह ने साल 2019 में की थी. यह स्टार्टअप कम कैलोरी वाले और हाई-प्रोटीन वाले डिजर्ट जैसे आइसक्रीम सैंडविच, पॉप्सिकल्स, कुल्फी और आइसक्रीम ऑफर करता है.
10:00 AM IST