जानिए क्या होता है फॉर्मूला 72? चुटकी में पता चलता है पैसा कितने दिन में होगा डबल, समझिए पूरा गणित
आपके लिए इन्वेस्टमेंट का फॉर्मूला नंबर 72 बड़े काम का साबित हो सकता है. आइए जानते हैं क्या होता है फॉर्मूला 72 (What is Rule 72) और इससे कैसे पता करते हैं कि पैसे कितने दिनों में दोगुना हो जाएगा.
जब भी बात निवेश (Investment) की आती है तो अधिकतर लोग इसे आसान भाषा में ऐसे समझते हैं कि एक तय अवधि में पैसा कितना हो जाएगा. जैसे बहुत सारे लोग निवेश को आसानी से समझने के लिए ये देखते हैं कि आखिर वहां पर कितने दिनों में पैसे दोगुने हो रहे हैं. अगर आप भी कुछ इसी तरह से निवेश को समझते हैं तो आपके लिए इन्वेस्टमेंट का फॉर्मूला नंबर 72 बड़े काम का साबित हो सकता है. आइए जानते हैं क्या होता है फॉर्मूला 72 (What is Rule 72) और इससे कैसे पता करते हैं कि पैसे कितने दिनों में दोगुना हो जाएगा.
क्या होता है फॉर्मूला 72?
इसकी मदद से आप ये पता कर सकते हैं कि आपके पैसे किसी स्कीम में कितने दिनों में दोगुने हो जाएंगे. इस तरह रूल 72 का इस्तेमाल कर के आप ये जान सकते हैं कि आपको अपने फाइनेंशियल गोल को हासिल करने में कितना समय लगेगा. आपको संख्या 72 को अपने निवेश पर मिलने वाले ब्याज से भाग देना होगा और आपके लिए सब कुछ आसान हो जाएगा.
एक उदाहरण से समझते हैं
जब कभी गारंटी के साथ रिटर्न पाने की बात आती है तो अधिकतर लोग बैंक एफडी कराना पसंद करते हैं. मान लीजिए आपने किसी बैंक में 5 लाख रुपए की एफडी कराई है. यह भी मानते हुए चलते हैं कि यह बैंक आपको 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. ऐसे में अगर आप 7.25 से संख्या 72 को भाग देंगे तो 9.93 आएगा. इसका मतलब है कि आपके पैसे दोगुने होने में 9.93 साल लगेंगे यानी करीब 119 महीने.
कितने दिन में पैसा रह जाएगा आधा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जब बात आती है ये समझने की कि आपके पैसों की वैल्यू कितने वक्त में आधी रह जाएगी, तो भी आप फॉर्मूला नंबर 72 का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, ये समझने के लिए आपको एक औसत महंगाई दर पता होनी जरूरी है. मान लीजिए कि अभी महंगाई दर 6 फीसदी है, तो आपको अपने पैसों की वैल्यू के बारे में समझने के लिए 72 को 6 से भाग देना होगा. इस तरह आंकड़ा 12 आता है. यानी 12 साल में आपके पैसों की वैल्यू आधी हो जाएगी.
आपके पैसों की वैल्यू घटने का ये आंकड़ा रिटायरमेंट प्लानिंग में आपकी बहुत मदद करेगा. जब आप रिटायरमेंट प्लानिंग करेंगे तो आप ये समझ सकेंगे कि आपके पैसों की वैल्यू उस वक्त कितनी होगी, जब आप रिटायर होंगे. इससे आप इस चीज का कैल्कुलेशन अच्छे से कर सकते हैं कि आपको हर साल कितना पैसा निवेश करना चाहिए, ताकि रिटायरमेंट के बाद आपको दिक्कत ना हो.
06:00 AM IST