होगी मोटी कमाई, Mahindra से जुड़कर शुरू करें अपना टू व्हीलर बिजनेस
अगर आप टू व्हीलर बिजनेस में उतरना चाहते हैं तो महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस (MFC) सर्विसेज जल्द ही आपको यह मौका उपलब्ध करा सकती है.
कंपनी की दो साल में वर्कशॉप की तादाद बढ़ाकर 2,500 तक पहुंचाने की योजना है. (फोटो : महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस)
कंपनी की दो साल में वर्कशॉप की तादाद बढ़ाकर 2,500 तक पहुंचाने की योजना है. (फोटो : महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस)
अगर आप टू व्हीलर बिजनेस में उतरना चाहते हैं तो महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस (MFC) सर्विसेज जल्द ही आपको यह मौका उपलब्ध करा सकती है. दोपहिया वाहनों की सर्विसिंग के क्षेत्र में कदम रखने वाली इस कंपनी की योजना दो साल में देशभर में अपने वर्कशॉप की तादाद बढ़ाकर ढाई हजार करने की है. इससे जुड़कर आप भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं.
वर्कशॉप फ्रेंचाइजी मॉडल पर खोले जाएंगे
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस सर्विसेज के प्रमुख (फ्रैंचाइजी कारोबार परिचालन) आलोक कपूर के मुताबिक हम अगले दो साल में अपने वर्कशॉप की तादाद बढ़ाकर 2,500 तक पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे हैं. ये वर्कशॉप फ्रेंचाइजी मॉडल पर खोले जाएंगे, जिनमें सभी ऑटोमोबाइल कम्पनियों के दोपहिया वाहनों की सर्विसिंग होगी.
दोपहिया वाहनों की सर्विसिंग के लिए वर्कशॉप खोलने का मौका
एमएफसी सर्विसेज ने दोपहिया वाहनों की सर्विसिंग के लिए वर्कशॉप खोलने के सिलसिले की शुरुआत अक्टूबर 2018 में पटना (Bihar) से की थी. अब तक कम्पनी बिहार के साथ महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के अलग-अलग शहरों में कुल 16 वर्कशॉप खोल चुकी है. कपूर ने बताया कि देश में दोपहिया वाहनों की सर्विसिंग का सालाना बाजार करीब 45,000 करोड़ रुपये का है. इसमें संगठित क्षेत्र की भागीदारी अभी महज 30 प्रतिशत है.
TRENDING NOW
कैसे शुरू कर सकते हैं फ्रेंचाइजी
> https://www.mahindrafirstchoiceservices.com/two-wheeler-franchise वेबसाइट पर जाएं
> यहां 'पाटर्नर विद अस' लिंक पर क्लिक करें.
> वर्कशॉप शुरू करने के लिए 800 से 1500 वर्ग फुट जगह की जरूरत पड़ेगी.
> इसमें प्रारंभिक निवेश 16 से 21 लाख रुपए का होगा.
> साथ ही 6 से 10 वर्करों की जरूरत पड़ेगी.
01:28 PM IST