Sheela Foam ने किया Furlenco और Kurlon का अधिग्रहण, जानिए कितने रुपये में हुई है ये डील
Sheela Foam Ltd ने Kurlon Enterprises Ltd और Furlenco की पैरेंट कंपनी Kieraya Pvt Ltd का अधिग्रहण (Acquisition) कर लिया है. इस डील की वजह से अब Sheela Foam Ltd को अपना बिजनेस ऑनलाइन मार्केट में फैलाना आसान हो जाएगा.
Sleepwell के गद्दे बनाने वाली दिल्ली-एनसीआर की फर्नीचर कंपनी Sheela Foam Ltd ने एक बड़ी डील की है. इसके तहत कंपनी ने Kurlon Enterprises Ltd और Furlenco की पैरेंट कंपनी Kieraya Pvt Ltd का अधिग्रहण (Acquisition) कर लिया है. जानकारी के अनुसार Sheela Foam Ltd ने Furlenco में 35 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, जिसके लिए करीब 300 करोड़ रुपये चुकाए हैं.
अब ऑनलाइन मार्केट पर पकड़ बनाएगी Sheela Foam Ltd
इस डील की वजह से अब Sheela Foam Ltd को अपना बिजनेस ऑनलाइन मार्केट में फैलाना आसान हो जाएगा. यह मुमकिन होगा Furlenco के मॉडर्न और युवाओं को आकर्षित करने वाले कैटालॉग के जरिए. बताया जा रहा है कि 31 अगस्त 2023 तक यह डील पूरी हो जाएगी. हालांकि, अगर वर्किंग कैपिटल और अन्य एडजस्टमेंट में कोई दिक्कत होती है तो इसमें थोड़ी देरी भी हो सकती है.
2012 में हुई थी Furlenco की शुरुआत
Furlenco की शुरुआत 2012 में Ajith Mohan Karimpana ने की थी. उसके बाद यह स्टार्टअप तेजी से ऑनलाइन फर्नीचर के मार्केट में ऊपर की ओर उठता चला गया. कंपनी का सीधा मुकाबला Rentomojo, Guarented, Pepperfry और Rentickle जैसे स्टार्टअप्स से होता है. अगर आज तक की बात करें तो इस कंपनी ने निवेशकों से करीब 96 मिलियन डॉलर यानी लगभग 787 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इन निवेशकों में Lightsoil, Blacksoil और Eudora Ventures जैसे निवेशक भी शामिल हैं.
Kurlon में Sheela Foam ने खरीदी 94.66% हिस्सेदारी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इसके अलावा Sheela Foam ने Kurlon Enterprises Ltd (KEL) का भी अधिग्रहण किया है. Sheela Foam ने इस कंपनी की 94.66 फीसदी हिस्सेदारी 2,150 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर खरीद ली है. इस डील से कंपनी को अपने फोम के प्रोडक्ट्स को दक्षिण भारत और पूर्वी भारत में ले जाने में मदद मिलेगी. इतना ही नहीं, कंपनी को Kurlon के शानदार डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से भी काफी फायदा मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि ये डील 30 नवंबर 2023 तक पूरी हो जाएगी.
08:52 AM IST