वीकेंड में ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजी पर आया बड़ा अपडेट, ग्रीनफ्यूल में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, शेयर पर रखें नजर
Lumax Auto Technologies Acquisition: ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज ने ग्रीनफ्यूल एनर्जी सॉल्यूशंस में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
Lumax Auto Technologies Acquisition: ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज ने शनिवार को कहा कि उसने ग्रीनफ्यूल एनर्जी सॉल्यूशंस में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने हालांकि अधिग्रहण की राशि के बारे में नहीं बताया. ल्यूमैक्स ऑटो ने एक बयान में कहा कि प्रस्तावित अधिग्रहण से कंपनी को हरित और वैकल्पिक ईंधन क्षेत्र में प्रवेश करने में मदद मिलेगी. शुक्रवार को कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.
Lumax Auto Technologies Acquisition: इन कारोबार में शामिल है ग्रीनफ्यूल
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक ग्रीनफ्यूल मुख्य रूप से सीएनजी और हाइड्रोजन ऑटोमोबाइल के लिए उच्च दबाव वाले ईंधन वितरण और भंडारण प्रणालियों के कारोबार में शामिल है. ग्रीनफ्यूल मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स सहित प्रमुख ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माता) के लिए आपूर्तिकर्ता है. ग्रीनफ्यूल ने मजबूत प्रौद्योगिकी सहयोग स्थापित किए हैं जो ग्राहकों को उद्योग के अग्रणी समाधान प्रदान करने में प्रतिस्पर्धात्मक लाभ प्रदान करते हैं.
Lumax Auto Technologies Acquisition: अधिग्रहण से होगा ल्यूमैक्स को ये फायदा
ग्रीनफ्यूल के साथ इस साझेदारी से ल्यूमैक्स को फायदा होगा क्योंकि अब वह गाड़ी बनाने वाली कंपनियों को और भी अलग-अलग तरह के पुर्जे दे सकेगी. ल्यूमैक्स और ग्रीनफ्यूल की टीमें साथ मिलकर काम करेंगी ताकि ग्रीनफ्यूल इस नए क्षेत्र में सबसे आगे रहेय ग्रीनफ्यूल का रोज का काम अभी भी अक्षय कश्यप और उनकी टीम ही देखेंगे जिन्होंने कंपनी को इतना आगे बढ़ाया है. ल्यूमैक्स के डायरेक्टर दीपक जैन का कहना है कि यह उनके लिए बड़ी कंपनियों के साथ साझेदारी करने की योजना का एक और कदम है.
Lumax Auto Technologies Acquisition: ल्यूमैक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कही ये बात
TRENDING NOW
ल्यूमैक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल जैन का कहना है कि इससे उनकी कंपनी अलग-अलग तरह के पुर्जे बना सकेगी और बड़ी कंपनियों को और सामान बेच पाएगी. दोनों कंपनियां मिलकर ग्रीनफ्यूल को और आगे ले जाएंगी. ग्रीनफ्यूल के सीईओ अक्षय कश्यप भी इस साझेदारी से खुश हैं। उन्हें लगता है कि इससे दोनों कंपनियों को फायदा होगा और साथ मिलकर वे नए और अच्छे प्रोडक्ट बना पाएंगे जिससे गाड़ियां कम प्रदूषण करेंगी.
Lumax Auto Technologies Acquisition: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 44.30 फीसदी रिटर्न
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान ल्यूमैक्स का शेयर BSE 1.97 फीसदी या 10.05 अंकों की तेजी के साथ 520.70 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल तक कंपनी के शेयर में 33.99% की तेजी दर्ज की जा चुकी है. कंपनी का 52 वीक हाई 609.95 रुपए, 52 वीक लो 332.35 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 18.93 फीसदी और एक साल में 44.30% का रिटर्न दिया है. ल्यूमैक्स का मार्केट कैप 3.54 हजार करोड़ रुपए है.
09:41 PM IST