Mamaearth IPO हिट हो या फ्लॉप, जानिए कैसे शिल्पा शेट्टी को होगा करीब 15 करोड़ रुपये का फायदा!
मामाअर्थ के आईपीओ को लेकर कंपनी की को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया में जज रह चुकीं गजल अलघ के अलावा शिल्पा शेट्टी की भी खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने मामाअर्थ में पैसे लगाए हैं और माना जा रहा है कि इस आईपीओ से उन्हें 15 करोड़ रुपये से भी अधिक का फायदा होगा.
ब्यूटी और पर्सनल केयर ब्रांड Mamaearth की पैरेंट कंपनी Honasa Consumer Ltd का आईपीओ (IPO) आने के लिए तैयार है. आम जनता के लिए यह आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलेगा, जबकि एंकर निवेशक 30 अक्टूबर को इसमें निवेश कर सकेंगे. कंपनी की तरफ से आईपीओ का प्राइस बैंड 308-324 रुपये (Mamaearth IPO Price) रखा गया है. इस तरह कंपनी का आईपीओ करीब 1700 करोड़ रुपये तक का रहने वाला है. इस आईपीओ में लगभग 365 करोड़ रुपय के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 1336 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे. इस आईपीओ को लेकर कंपनी की को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया में जज रह चुकीं गजल अलघ के अलावा शिल्पा शेट्टी की भी खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने मामाअर्थ में पैसे लगाए हैं और माना जा रहा है कि इस आईपीओ से उन्हें 15 करोड़ रुपये से भी अधिक का फायदा होगा. अगर ये आईपीओ फ्लॉप भी रहता है और निचले स्तर पर 308 रुपये के हिसाब से भी सब्सक्राइब होता है, तब भी उन्हें करीब 14.76 करोड़ रुपये का फायदा होगा.
आईपीओ लाने की दूसरी कोशिश
मामाअर्थ की तरफ से आईपीओ लाने की ये दूसरी कोशिश है. पिछले साल दिसंबर के महीने में कंपनी ने सेबी के पास दस्तावेज जमा किए थे, लेकिन बाद में कंपनी ने आईपीओ को टाल दिया था. मार्च अंत में खबर आई कि कंपनी ने अपना आईपीओ लाने का प्लान टाल दिया है, क्योकि मार्केट की स्थिति अच्छी नहीं थी. उस वक्त कंपनी का वैल्युएशन आईपीओ के तहत करीब 3 अरब डॉलर यानी लगभग 25000 करोड़ रुपये आंका जा रहा था. उस वक्त मामाअर्थ के आईपीओ को दूसरा पेटीएम तक कहा जाने लगा था, क्योंकि इसकी वैल्युएशन बहुत ज्यादा हाई रखी जा रही थी. दरअसल, जनवरी 2022 में कंपनी का वैल्युएशन 1.2 अरब डॉलर था, जिसे करीब साल भर में ही ढ़ाई गुना से अधिक बढ़ाकर बताया जा रहा था. यह भी कहा जाता है कि आईपीओ वापस लेने की एक वजह ये भी हो सकती है कि कंपनी के आईपीओ का काफी विरोध हो रहा था. पिछली बार आईपीओ से कंपनी करीब 2500 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग कर रही थी.
FY2023 में नुकसान में आई कंपनी
पिछले साल मामाअर्थ मुनाफे में पहुंची थी, जिसके बाद कंपनी ने आईपीओ लाने का प्लान किया था. उस वक्त तो आईपीओ नहीं आ पाया था, लेकिन अब जब कंपनी आईपीओ ला रही है तो इसे लेकर भी कुछ सवाल उठने लगे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि इस साल (FY23) कंपनी को फिर से नुकसान हो गया है. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी पहली बार मुनाफे में आई थी और करीब 14.4 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. वहीं वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को 1331 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020 में कंपनी को 428 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
TRENDING NOW
वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में भी कंपनी 3.67 करोड़ रुपये के मुनाफे पर पहुंच गई थी. कंपनी की तरफ से जो दस्तावेज सेबी के पास जमा किए गए हैं, उनमें 30 सितंबर 2022 तक के ही नतीजे मौजूद हैं. यानी 2022 की दूसरी छमाही के नतीजों में उसमें शामिल नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी को साल 2023 में 151 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. हालांकि, अच्छी बात ये है कि इस साल यानी वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी को फिर से 24.71 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
IPO से किसे होगा कितना मुनाफा?
इस आईपीओ के जरिए बहुत सारे निवेशक अपना स्टेक बेचकर निकल रहे हैं, जिसे ऑफर फॉर सेल कहा जाता है. इन लोगों को इस आईपीओ के आते ही सबसे बड़ा मुनाफा होने की बात कही जा रही है. सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की. अगर आईपीओ अपने ऊपर स्तर पर लिस्ट होता है तो उन्हें पहले ही दिन करीब 15.65 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा. आइए जानते हैं किसे कितना मुनाफा होगा.
निवेशक का नाम | कितने शेयर बेचे जा रहे | किस कीमत पर खरीदे थे शेयर (₹) | कितना होगा मुनाफा (₹) |
Shipla Shetty | 554,700 | 41.86 | 15.65 करोड़ |
Evolvence India Coinvest PCC | 220,613 | 173.64 | 3.3 करोड़ |
Evolvence India Fund III | 862,987 | 173.82 | 12.9 करोड़ |
Fireside Venture Fund | 7,972,478 | 7.33 | 252.46 करोड़ |
Sofina | 19,133,948 | 112.07 | 405.50 करोड़ |
Stellaris | 12,755,965 | 7.82 | 403.31 करोड़ |
Kunal Bahl | 777,672 | 3.21 | 24.94 करोड़ |
Rishabh Harsh Mariwala | 4,77,300 | 6.05 | 15.17 करोड़ |
Rohit Kumar Bansal | 777,672 | 3.21 | 24.94 करोड़ |
01:52 PM IST