Shark Tank India-3: फाउंडर्स को मिला Startup बेचने का ऑफर, आपस में भिड़े शार्क, अमन बोले आप 'धर्म-ईमान बेच रहे हो'
शार्क टैंक इंडिया में आपने तमाम स्टार्टअप (Startup) को अपने बिजनेस की कुछ फीसदी इक्विटी के बदले फंडिंग (Startup Funding) मानते तो खूब देखा होगा. शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन (Shark Tank India-3) में एक ऐसा भी स्टार्टअप आया, जिसे पीयूष बंसल ने पूरी कंपनी ही उन्हें बेचने का ऑफर दे डाला.
शार्क टैंक इंडिया में आपने तमाम स्टार्टअप (Startup) को अपने बिजनेस की कुछ फीसदी इक्विटी के बदले फंडिंग (Startup Funding) मानते तो खूब देखा होगा. शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन (Shark Tank India-3) में एक ऐसा भी स्टार्टअप आया, जिसे पीयूष बंसल ने पूरी कंपनी ही उन्हें बेचने का ऑफर दे डाला. वह स्टार्टअप भी कंपनी बेचने के लिए तैयार हो गया और उस ऑफर पर बातचीत भी शुरू हो गई. इस स्टार्टअप का नाम है ब्यूटीजीपीटी (BeautyGPT), जो अपना प्रोडक्ट Orbo AI लेकर शार्क टैंक पहुंचा था.
BeautyGPT की शुरुआत मुंबई के रहने वाले अमित सिन्हा, मनोज शिंदे और दानिश जमील ने अक्टूबर 2019 में की थी. यह आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी है, जो मेकअप से जुड़े सवालों के जवाब देने वाले एआई डिवाइस बनाती है. Orbo AI मिरर की मदद से आप सिर्फ एक सेल्फी लेकर कस्टमाइज लुक पा सकते हैं. आप इंटरव्यू से लेकर शादी तक के लुक आसानी से पा सकते हैं. उसके लिए आपको जिन-जिन प्रोडक्ट की जरूरत होगी, उसके बारे में आपको ये मिरर तुरंत बना देगा.
पहले भी कई प्रोडक्ट उतार चुका है ये स्टार्टअप
ये स्टार्टअप शार्क टैंक इंडिया में Orbo AI प्रोडक्ट के लिए इन्वेस्टमेंट मांगने आया था, लेकिन वह पहले भी कुछ प्रोडक्ट ला चुका है. इस स्टार्टअप ने Orbo AI से पहले 5 तरह के मॉड्यूल बनाए थे, जो वर्चुअल मेकअप ट्राई ऑन, डीप स्किन एनालिसिस, हेयरस्टाइल ट्राई ऑन, हेयर कलर ट्राई ऑन और फाउंडेशन शेड फाइंडर हैं. यह सारे डू इट योरसेल्फ यानी डीआईवाई प्रोडक्ट थे. अब ये सारे मॉड्यूल लेटेस्ट प्रोडक्ट में काफी मददगार साबित हो रहे हैं. विनीता और पीयूष ने स्टार्टअप के प्रोडक्ट्स का ट्रायल भी लिया और उन्हें इसकी टेक्नोलॉजी बहुत पसंद आई.
क्या है कीमत और कितनी है कमाई?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मौजूदा वक्त में कंपनी हर महीने 18 लाख रुपये कमा रही है, लेकिन करीब 48 लाख रुपये बर्न कर रही है. फाउंडर्स का दावा है कि अगले 12 महीनों में कंपनी का एआरआर 7-8 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. बता दें कि इस प्रोडक्ट की कीमत करीब 30 हजार रुपये है. आईटीसी, टाटा, शॉपर्स स्टॉप, लैकमे सलून जैसी कंपनियां इस स्टार्टअप के क्लाइंट हैं.
0.75 फीसदी के बदले मांगे 1 करोड़ रुपये
इस स्टार्टअप ने शार्क टैंक इंडिया के मंच पर 133.33 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर 0.75 फीसदी इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये के निवेश का ऑफर दिया. यह स्टार्टअप अब तक करीब 26 करोड़ रुपये की फंडिंग उठा चुका है. वहीं 3 करोड़ रुपये का कंपनी को कमिटमेंट भी मिल गया है. इसके अलावा जल्द ही यह स्टार्टअप एक स्ट्रेटेजिक निवेशक से 3 मिलियन डॉलर का एक राउंड उठाने की तैयारी में है.
पीयूष बंसल ने दिया कंपनी खरीदने का ऑफर
पीयूष बंसल ने ऑफर किया कि पूरी कंपनी ही उन्हें बेच दी जाए. उन्होंने 15 करोड़ रुपये में कंपनी की 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऑफर दिया. इस पर को-फाउंडर्स भी कंपनी बेचने को तैयार हो गए और मोल-भाव शुरू कर दिया. फाउंडर्स ने ऑफर दिया कि वह 35 करोड़ रुपये में कंपनी बेचने को तैयार हैं, लेकिन पीयूष 15 करोड़ रुपये से ऊपर नहीं बढ़े. इस पर सारे शार्क दो हिस्सों में बंट गए. पीयूष और अनुपम इसे सही बताते रहे. विनीता और अमन इसके खिलाफ दिखे. यहां तक कि अमन तो ये भी कह दिया कि आप अपना धर्म-ईमान बेच रहे हो.
वहीं दूसरी ओर विनीता ने पहले ऑफर दिया था कि अगर 3 महीनों में कंपनी को 12.5 करोड़ रुपये की टर्मशीट मिल जाती है तो वह 100 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर 1 फीसदी के बदले 1 करोड़ रुपये निवेश करने को तैयार हैं. कंपनी ने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया.
भविष्य का क्या है प्लान?
आने वाले दिनों में यह स्टार्टअप स्किन और हेयर सॉल्यूशन प्रोडक्ट भी लाने की तैयारी कर रहा है. अभी तक यह प्रोडक्ट लॉन्च नहीं हुआ है, बल्कि लॉन्च के लिए रेडी है. यह कंपनी सबसे बड़ा ब्यूटी पर्सनल एडवाइजर बनाना चाहती है, ताकि तमाम महिलाओं को मेकअप से जुड़े सवालों के जवाब मिल सकें. आने वाले दिनों में कंपनी करीब 800 मिरर लगाने की प्लानिंग में है.
01:36 PM IST