IPO से पहले Sachin Bansal के Startup 'Navi Technologies' में बड़ी छंटनी, 200 लोगों की गई नौकरी
सचिन बंसल (Sachin Bansal) के स्टार्टअप नवी टेक्नोलॉजीज (Navi Technologies) ने करीब 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. जानकारी के अनुसार इस छंटनी से प्रोडक्ट डेवलपमेंट और मैनेजमेंट के करीब 60-70 फीसदी लोग प्रभावित होंगे.
IPO लाने से पहले ही सचिन बंसल (Sachin Bansal) के स्टार्टअप नवी टेक्नोलॉजीज (Navi Technologies) ने करीब 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. यह छंटनी (Layoff) अलग-अलग डिपार्टमेंट के लोगों की हुई है. इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई को कुछ सूत्रों से मिली है. जानकारी के अनुसार इस छंटनी से प्रोडक्ट डेवलपमेंट और मैनेजमेंट के करीब 60-70 फीसदी लोग प्रभावित होंगे.
अभी और लोगों की होगी छंटनी
बताया जा रहा है कि इस छंटनी की शुरुआत कुछ हफ्ते पहले ही हो गई थी. यह भी कहा जा रहा है कि अभी और भी कर्मचारियों की छंटनी होगी. यानी जो लोग इस वक्त कंपनी में काम कर रहे हैं, उनकी नौकरी भी सुरक्षित नहीं है. यह भी कहा जा रहा है कि इसी हफ्ते फिर से छंटनी का दौर शुरू हो सकता है.
4680 कर्मचारी थे कंपनी में
पीटीआई की तरफ से Navi Technologies को भेजे गए सवालों का समाचार लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं मिला है. अगर कंपनी की तरफ से आईपीओ के लिए भेजे गए पेपर्स की बात करें तो उसके अनुसार 31 दिसंबर 2021 तक कंपनी में करीब 4680 कर्मचारी काम करते थे. अगर मान लें कि अब तक उतने ही कर्मचारी कंपनी में थे तो अब यह संख्या 200 कर्मचारियों को निकाले जाने के बाद 4480 के करीब बची है.
आईपीओ लाने वाली है कंपनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सचिन बंसल की कंपनी Navi Technologies ने सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन किया है. वहीं सेबी ने आईपीओ लाने के लिए इस कंपनी को इजाजत भी दे दी है. इसी बीच कंपनी ने एक बड़ी छंटनी की है तो देखना दिलचस्प होगा कि इस फैसला का कंपनी के आईपीओ पर क्या असर होता है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए करीब 3350 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है.
01:49 PM IST