ये हैं वो 5 Startup Founders, जिन्होंने बिना IIT-IIM की डिग्री के ही खड़ी कर दी अरबों की कंपनी
Written By: अनुज मौर्या
Sun, Jun 09, 2024 02:26 PM IST
जब कभी बात आती है स्टार्टअप की तो मन में पहला ख्याल यही आता है कि जरूर इसकी शुरुआत करने वालों ने IIT-IIM से पढ़ाई की होगी. हालांकि, बहुत सारे ऐसे स्टार्टअप भी हैं, जिसे खड़ा करने वालों के पास कोई IIT-IIM की डिग्री नहीं थी. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 स्टार्टअप्स के बारे में, जो बिना IIT-IIM की डिग्री के ही बड़ी कंपनी बन गए.
1/5
1- विजय शेखर शर्मा (पेटीएम)
2/5
2- रितेश अग्रवाल (ओयो रूम्स)
TRENDING NOW
3/5
3- बायजू रवींद्रन (बायजूज़)
बायजूज़ शुरू करने वाले बायजू रवींद्रन ने केरल यूनिवर्सिटी से बी.टेक किया है. रवींद्रन ने IIM का एंट्रेन्स टेस्ट दिया था और 100 परसेंटाइल स्कोर किया. बता दें कि उस वक्त वह अपने कुछ दोस्तों को आईआईएम की तैयारी करवा रहे थे. उस वक्त बायजू रवींद्रन को लगा कि कोई तुक्का लग गया है, जिसके चलते उनका स्कोर इतना अच्छा आया है. इसके बाद रवींद्रन ने फिर से IIM का एंट्रेन्स टेस्ट दिया और 100 परसेंटाइल स्कोर किया. हालांकि, उन्होंने IIM जॉइन न करते हुए कोचिंग क्लास शुरू करने का फैसला किया. इस वक्त बायजूज़ की वैल्यू जीरो हो चुकी है, जबकि कभी यह स्टार्टअप 22 अरब डॉलर तक की वैल्यू हासिल कर चुका था.
4/5