घर बैठे शुरू करें अपना कारोबार, इन कामों से हर महीने होगी मोटी कमाई
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Jan 11, 2020 09:50 AM IST
हम ऑनलाइन दुनिया में जी रहे हैं. रोजाना के कामधंधों के लिए भी हम इंटरनेट पर निर्भर हो गए हैं. इंटरनेट कमाई करने का भी एक बड़ा और मजबूत माध्यम बनकर उभर रहा है. आज सैकड़ों नहीं बल्कि लाखों लोग घर बैठे-बैठे इंटरनेट से लाखों रुपये महीने की कमाई कर रहे हैं. इंटरनेट पर कमाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि लोगों की अलग पहचान भी कायम हो रही है.
1/6
शुरू करें अपना कारोबार
2/6
मार्केट रिसर्च एनालिस्ट
मार्केट रिसर्च एनालिस्ट का काम बतौर बिजनेस या फिर ऑनलाइन किसी कंपनी से टाइअप करके किया जा सकता है. आपको कंपनी के प्रोडक्ट, क्वालिटी और रेट में कस्टमर्स की राय जानकर डाटा देना होता है. कंपनियों से प्रोजेक्ट लेकर आप खुद या इम्प्लॉइज से भी करा सकते हैं. इसमें रिसर्च करके कंपनी को डाटा और कस्टमर्स का फीडबैक देना होता है. प्रोडक्ट की क्वालिटी को लेकर दूसरे प्रोडक्टस से तुलना करने तक की चीजों का ध्यान रखना होता है. इसके लिए कंपनी 20 से 30 हजार रुपये/महीने के हिसाब से पेमेंट भी करती हैं.
TRENDING NOW
3/6
पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर
आपके पास कम्प्यूटर है तो घर से ही कंपनियों के लिए प्रोजेक्ट बेसिस पर काम कर सकते हैं. इसमें आपको क्लाइंट से मिलना, ट्रैवलिंग और कॉन्फ्रेन्स अटेंड करना होता है. साथ ही, क्लाइंट्स को फाइनेंशियल एडवाइज भी दे सकते हैं. इसके लिए कुछ फाइनेंशियल फर्म्स (wealthfront.com) ऑनलाइन काम देती हैं. इसमें 30 हजार रुपए प्रति माह तक की कमाई हो सकती है.
4/6
ऑनलाइन अकाउंटेंट
आजकल कुछ कंपनियां आपको मौका देती हैं कि उनके साथ टाइअप करके उनके अकाउंट हैंडल कर सकें. इसके लिए हर महीने 15 से 20 हजार रुपए तक मिलते हैं. इसके लिए अकाउंट्स की जानकारी, प्रोफेशनल डिग्री और एक्सपीरियंस होना जरूरी है. http://jobs.mitula.in/jobs/home-based-accounting-india इस लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन अकाउंटिंग के काम की जानकारी ले सकते हैं.
5/6
ग्राफिक डिजाइनर
6/6