Meesho पर 75 हजार सेलर की सेल हुई डबल, संडे को होते हैं सबसे ज्यादा ऑर्डर, रात 3 बजे तक लोग करते हैं शॉपिंग
कुछ वक्त पहले ही मीशो (Meesho) ने प्रॉफिटेबल होने की बात कही थी. अब कंपनी ने कहा है कि मीशो पर करीब 75 हजार ऐसे सेलर हैं, जिन्होंने डबल डिजिट ग्रोथ हासिल कर ली है. वहीं करीब 20 हजार ऐसे सेलर हैं, जिन्होंने अपने बिजनेस (Business) में 10 गुना की उछाल दर्ज की है.
कुछ वक्त पहले ही मीशो (Meesho) ने प्रॉफिटेबल होने की बात कही थी. अब कंपनी ने कहा है कि मीशो पर करीब 75 हजार ऐसे सेलर हैं, जिन्होंने डबल डिजिट ग्रोथ हासिल कर ली है. वहीं करीब 20 हजार ऐसे सेलर हैं, जिन्होंने अपने बिजनेस (Business) में 10 गुना की उछाल दर्ज की है. इसकी जानकारी सॉफ्टबैंक समर्थित मीशो ने खुद ही रविवार को दी है. बता दें कि मीशो पहली यूनीकॉर्न ई-कॉमर्स कंपनी है, जिसने इस साल मुनाफा दर्ज किया है.
कंपनी का दावा है कि करीब 10 हजार मीशो सेलर्स ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की सेल्स का आंकड़ा छू लिया है. वहीं 1.30 लाख से ज्यादा ऐसे सेलर हैं, जिन्होंने 1 लाख रुपये से अधिक की सेल सिर्फ 2023 में की है. मीशो के अनुसार, इनमें से करीब 60 फीसदी छोटे शहरों से हैं.
इस साल मीशो से जुड़े 7 लाख सेलर
मीशो ने कहा है कि कंपनी ने इस साल 7 लाख सेलर जोड़े हैं. इस तरह इस साल कंपनी के टोटल सेलर्स की संख्या 15 लाख हो गई है. कंपनी ने करीब 14 करोड़ ग्राहकों के लिए ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड की हैं और इनमें से 80 फीसदी टीयर-2 और छोटे शहरों से हैं.
रविवार को आते हैं सबसे ज्यादा ऑर्डर
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मीशो ने कहा है कि उसने एक यूनीक पैटर्न रिकॉर्ड किया है, जिसके तहत ग्राहक अधिकतर ऑर्डर रविवार के दिन प्लेस करते हैं. कंपनी के बयान में कहा गया है- 'भारत के खरीदारों ने रविवार को खरीदारी करने का दिन बनाया हुआ है. यह सिलसिला पिछले करीब दो सालों से जारी है. रविवार को सुबह 7 बजे से ही ऑर्डर आने लगते हैं और रात को 3 बजे तक भी आते हैं.'
एक ही ग्राहक ने किए 20 हजार ज्वेलरी के ऑर्डर
मीशो के अनुसार सूरत के एक ग्राहक ने तो 20 हजार से भी अधिक ऑर्डर आर्टीफीशियल ज्वेलरी के किए हैं, जो एक इंडिविजुअल के आधार पर देखें तो सबसे ज्यादा है. 67 लाख से भी ज्यादा ग्राहक मीशो पर सिर्फ बाल झड़ने से रोकने से जुड़े उपायों के लिए आए.
04:48 PM IST