Festive Season में बंपर बिक्री से खुश होकर इस कंपनी ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, सबको दे दी 9 दिनों की छुट्टी
Meesho Paid Leave: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस मीशो (Meesho) ने अपने एंप्लॉयीज को पूरे 9 दिनों की छुट्टी दे दी है. फेस्टिव सीजन में हुई बंपर बिक्री से खुश होकर कंपनी ने ये घोषणा की है. इस ब्रेक के दौरान कंपनी के सभी कर्मचारियों को नो लैपटॉप, मीटिंग, ईमेल, मैसेज का पॉलिसी फॉलो करना है.
Meesho Paid Leave: फेस्टिव सीजन में सभी कर्मचारियों को एक या दो दिनों की छुट्टी की जरूरत होती है, लेकिन ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस मीशो (Meesho) ने अपने एंप्लॉयीज को पूरे 9 दिनों की छुट्टी दे दी है. फेस्टिव सीजन में हुई बंपर बिक्री से खुश होकर कंपनी ने ये घोषणा की है और कर्मचारियों को 9 दिनों की छुट्टी के तौर रीसेट और रिचार्ज ब्रेक (Reset and Recharge Break) दिया है, ताकि सभी कर्मचारी फेस्टिवल को अच्छी तरह एन्जॉय कर सकें और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें.
9 दिनों तक नो ऑफिशियल कॉल, नो मीटिंग
मीशो के कर्मचारियों के लिए 'रीसेट और रिचार्ज ब्रेक' 26 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक रहेगा. बता दें कि सभी एंप्लॉयीज को लगातार चौथे साल एनुअल ब्रेक मिलेगा. इस ब्रेक के दौरान कंपनी के सभी कर्मचारियों को नो लैपटॉप, मीटिंग, ईमेल, मैसेज का पॉलिसी फॉलो करना है. कंपनी की तरफ से साफतौर पर कहा गया है कि इस बीच कर्मचारियों को कोई लैपटॉप, स्लैक मैसेज, ईमेल, मीटिंग या स्टैंड-अप कॉल नहीं करना होगा, मतलब 9 दिनों तक वर्कप्लेस से जुड़ा कोई भी काम कर्मचारियों को नहीं करना होगा.
इस बीच कंपनी की ओर से कहा गया है कि मेगा ब्लॉकबस्टर सेल के बाद अब वक्त आ गया है कि हम अब खुद पर ध्यान दें. ऐसे में ये ब्रेक हमारे दिमाग और शरीर को तरोताजा करने और आने वाले साल की नई और ऊर्जावान शुरुआत के लिए रिचार्ज करने के लिए है.
पिछले साल के मुकाबले 26% ज्यादा बिक्री
TRENDING NOW
बता दें कि मीशो ने कर्मचारियों को ये तोहफा त्योहारी सीजन में हुई बंपर सेल से खुश होकर दिया है. बिक्री की बात करें तो फेस्टिव सीजन के पहले हफ्ते में 55000 करोड़ की ऑनलाइन खरीदारी हुई. पिछले साल के मुकाबले 26% ज्यादा ऑनलाइन बिक्री हुई. मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंज़्यूमर ड्युरेबल्स की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है.
ये रहे बिक्री के आंकड़े
- मोबाइल फ़ोन 38%
- एलेक्ट्रनॉक्स 21%
- होम & जनरल मर्चैंडाइज 16%
- फैशन 15%
- ग्रोसरी 6%
01:03 PM IST