Meesho को सालाना Sale से हुआ तगड़ा फायदा, कुल ऑर्डर की संख्या में 40% की बढ़ोतरी
सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी वार्षिक त्योहारी सेल के दौरान कुल ऑर्डर में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी वार्षिक त्योहारी सेल के दौरान कुल ऑर्डर में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी का दावा है कि 10 दिनों तक चलने वाले ‘मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल 2024’ के दौरान 145 करोड़ ग्राहक आए.
मीशो में उपयोगकर्ता वृद्धि के महाप्रबंधक मिलन परतानी ने कहा कि इस साल हमारी सेल के दौरान ऑर्डर में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई. उन्होंने बताया कि मीशो के लगभग तीन करोड़ ऐप डाउनलोड हुए है और नए ई-कॉमर्स उपयोगकर्ताओं में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
पहले दिन मीशो पर आए थे 6.5 करोड़ लोग
सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स मंच मीशो ने कहा था कि त्योहारों के दौरान ‘मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल’ के पहले दिन उसके पोर्टल पर लगभग 6.5 करोड़ लोग आए. मीशो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विदित आत्रे ने कहा कि कंपनी के ऐप डाउनलोड बिक्री से पहले लगभग 1.5 करोड़ तक पहुंच गए और बिक्री के पहले दिन खरीद ऑर्डर की संख्या पिछले सत्र की तुलना में दोगुनी हो गई थी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
(भाषा से इनपुट के साथ)
02:50 PM IST