Fisheries Startup Grand Challenge के लिए चुने गए 12 स्टार्टअप, सबको मिलेगा ₹2 लाख का इनाम
भारत सरकार की तरफ से एक स्टार्टअप (Startup) चैलेंज का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए 12 स्टार्टअप चुने गए हैं. यह चैलेंज मछली पालन (Fish Farming) से जुड़ा है. इस आयोजन का नाम Fisheries Startup Grand Challenge रखा गया है.
भारत सरकार की तरफ से एक स्टार्टअप (Startup) चैलेंज का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए 12 स्टार्टअप चुने गए हैं. यह चैलेंज मछली पालन (Fish Farming) से जुड़ा है और भारत सरकार के 'मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय' (Ministry of Fisheries Animal Husbandry and Dairying) ने इसका आयोजन किया है. इस आयोजन का नाम Fisheries Startup Grand Challenge रखा गया है. अभी सरकार ने इन जीतने वाले 12 स्टार्टअप के नाम जारी नहीं किए हैं.
सबको मिलेंगे 2-2 लाख रुपये
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत चुने गए इन सभी स्टार्टअप को सरकार की तरफ से 2-2 लाख रुपये की ग्रांट मुहैया की जाएगी. इस बात की घोषणा खुद 'मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय' ने एक बयान जारी करते हुए की है. जीतने वाले इन 12 स्टार्टअप्स को नेशनल फिश फार्मर्स डे (National Fish Farmer's Day) पर 10 जुलाई को तमिलनाडु के महाबलीपुरम में अवॉर्ड दिया जाएगा.
121 एप्लिकेशन आईं, चुने गए 12 स्टार्टअप
Fisheries Startup Grand Challenge का आयोजन स्टार्टअप हब (Startup Hub) और उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (Department for Promotion of Industry and Internal Trade) यानी डीपीआईआईटी (DPIIT) के साथ पार्टनरशिप के जरिए किया जा रहा है. इस चैलेंज के लिए करीब 121 स्टार्टअप से एप्लिकेशन आई थीं, जिनकी अच्छे से एनालिसिस की गई और उसके बाद 12 स्टार्टअप को इस चैलेंज के विजेताओं की तरह चुना गया.
कौन-कौन होगा इस इवेंट में शामिल?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन विजेताओं को मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला (Parshottam Rupala) की तरह से सम्मानित किया जाएगा. तमिलनाडु के महाबलीपुरम में 10 जुलाई को होने वाले The National Fish Farmer’s Day सेलिब्रेशन इवेंट में पुरुषोत्तम रुपाला के अलावा मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और डॉ. संजीव कुमार बालियान भी शामिल होंगे. साथ ही देश के तमाम राज्यों के मछली पालन विभाग के इंचार्ज मंत्री भी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे.
देश भर से 30 स्टार्टअप पहुंचेंगे, दिखाएंगे अपना इनोवेशन
भारत सरकार की तरफ से इन तमाम विजेताओं को 2-2 लाख रुपये इसलिए दिए जा रहे हैं, ताकि वह मछली पालन में नए-नए प्रयोग कर सकें. इन पैसों की मदद से उन्हें इनोवेशन में मदद मिलेगी. महाबलीपुरम में होने वाले इवेंट में देश भर से करीब 30 खास स्टार्टअप पहुंचेंगे, जो मछली पालन में अपने इनोवेशन को सबके सामने रखेंगे.
03:54 PM IST