पिछले हफ्ते Startups ने जुटाई ₹1127 करोड़ की Funding, जानिए किसे मिले सबसे ज्यादा पैसे
पिछले हफ्ते 3 जून से 8 जून 2024 तक 14 स्टार्टअप्स (Startup) ने 135 मिलियन डॉलर यानी करीब 1127 करोड़ रुपये की फंडिंग (Funding) हासिल की है. यह फंडिंग लेंडिंग, हेल्थकेयर, सास, स्प्रिचुअलटेक, ईवी, एआई जैसे सेक्टर्स में हुई है.
पिछले हफ्ते 3 जून से 8 जून 2024 तक 14 स्टार्टअप्स (Startup) ने 135 मिलियन डॉलर यानी करीब 1127 करोड़ रुपये की फंडिंग (Funding) हासिल की है. यह फंडिंग लेंडिंग, हेल्थकेयर, सास, स्प्रिचुअलटेक, ईवी, एआई जैसे सेक्टर्स में हुई है. इसी हफ्ते में दो दिग्गज स्टार्टअप्स, एथर एनर्जी और लेंसकार्ट ने भी बड़ी फंडिंग उठाई है.
सप्ताह के दौरान कई सेक्टर्स में निवेश हुआ, जिनमें लेंडिंग सेक्टर सबसे आगे रहा. इस क्षेत्र में अग्रणी रहे Fibe और Lendingkart. Fibe ने 90 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठाई, जबकि 13 मिलियन डॉलर की फंडिंग Lendingkart ने जुटाई है. वहीं आध्यात्मिक तकनीक स्टार्टअप Astroktalk ने विस्तारित सीरीज ए फंडिंग राउंड में 9.5 मिलियन डॉलर जुटाए, जिसका वैल्युएशन 300 मिलियन डॉलर पोस्ट-मनी रखा गया.
इस लिस्ट में गुरुग्राम स्थित डेयरी ब्रांड Country Delight और एआई-संचालित, लो-कोड टेस्ट ऑटोमेशन प्लेटफॉर्म Testsigma का नाम शामिल है. इन्होंने सामूहिक रूप से 17.2 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया है. Country Delight ने 9 मिलियन डॉलर और Testsigma ने 8.2 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठाई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस सप्ताह दो बड़े भारतीय स्टार्टअप ने सेकेंडरी राउंड में बड़ी फंडिंग जुटाई. सौदे के वित्तीय सलाहकार एवेंडस कैपिटल के अनुसार, पीयूष बंसल के नेतृत्व वाली Lenskart ने सिंगापुर स्टेट इन्वेस्टमेंट फर्म Temasek और फिडेलिटी मैनेजमेंट एंड रिसर्च कंपनी से 200 मिलियन डॉलर जुटाए. ईवी कंपनी Ather Energy ने भी हीरो मोटोकॉर्प से 124 करोड़ रुपये जुटाए.
11:27 AM IST