भारत में बना 100वां यूनिकॉर्न, 332.7 अरब डॉलर हुई टोटल वैल्यू; केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कही यह बात
India’s 100 unicorns: 'यूनिकॉर्न' उन बेहद खास स्टार्टअप को कहा जाता है जो 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का वैल्यूएशन हासिल कर लेते हैं. भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम यूनिकॉर्न की संख्या के लिहाज से दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा है.
साल 2022 के पहले चार महीनों के दौरान 14 यूनिकॉर्न तैयार हुए हैं. (फोटो: pixabay)
साल 2022 के पहले चार महीनों के दौरान 14 यूनिकॉर्न तैयार हुए हैं. (फोटो: pixabay)
India’s 100 unicorns: भारत में यूनिकॉर्न की लहर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है. देश में यूनिकॉर्न की संख्या 100 हो गई है. आज वैश्विक स्तर पर हर 10 में से 1 यूनिकॉर्न का उदय भारत में हो रहा है. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट के जरिये इस उपलब्धि को बताया.
'यूनिकॉर्न' उन बेहद खास स्टार्टअप को कहा जाता है जो 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का वैल्यूएशन हासिल कर लेते हैं. भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम यूनिकॉर्न की संख्या के लिहाज से दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा है. यहां 5 मई 2022 तक 100 यूनिकॉर्न हैं जिनका कुल मूल्यांकन 332.7 अरब डॉलर है. साल 2021 के दौरान यूनिकॉर्न की संख्या में भारी उछाल दर्ज किया गया था. इस दौरान कुल 44 स्टार्टअप यूनिकॉर्न 93 अरब डॉलर के कुल वैल्यूएशंस के साथ इस क्लब में शामिल हुए.
India Hits A Century In Style! 💯
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 2, 2022
Bengaluru-based startup become country's 100th Unicorn.🦄
India = Ideas + Innovation + Investmentshttps://t.co/KcNQMIEokA
साल 2022 के पहले चार महीनों के दौरान भारत में 18.9 अरब डॉलर के कुल वैल्यूएशन के साथ 14 यूनिकॉर्न तैयार हुए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जनवरी 2016 में हुई थी स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत
स्टार्टअप इंडिया अभियान के शुभारंभ यानी 16 जनवरी 2016 के बाद से 2 मई 2022 तक देश में 69,000 से ज्यादा स्टार्टअप को मान्यता दी गई है. खास बात ये है कि भारत में इनोवेशन सिर्फ कुछ सेक्टर तक ही सीमित नहीं है. आईटी सेक्टर में 13 प्रतिशत, स्वास्थ्य सेवा और जीवन विज्ञान से 9 प्रतिशत, शिक्षा 7 प्रतिशत, पेशेवर एवं वाणिज्यिक सेवाओं से 5 प्रतिशत, कृषि 5 प्रतिशत और खाद्य एवं पेय पदार्थों से 5 प्रतिशत के साथ 56 विविध क्षेत्रों में समस्याओं को हल करने वाले स्टार्टअप को मान्यता दी गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
तेजी से बढ़ी यूनिकॉर्न की संख्या
हालांकि प्रत्येक स्टार्टअप के लिए यूनिकॉर्न बनने की अपनी अनूठी यात्रा होती है. लेकिन भारत में स्टार्टअप को यूनिकॉर्न बनने के लिए मिनिमम समय 6 महीने और अधिकतम 26 साल है. वित्त वर्ष 2016-17 तक हर साल लगभग एक यूनिकॉर्न तैयार होता था. पिछले चार वर्षों में (वित्त वर्ष 2017-18 के बाद से) यह संख्या तेजी से बढ़ रही है और हर साल अतिरिक्त यूनिकॉर्न की संख्या में सालाना 66 प्रशित की वृद्धि हो रही है.
03:13 PM IST