भारत में अभी हैं करीब 1.14 लाख रजिस्टर्ड Startup, जानिए सरकार ने पिछले 5 सालों में इनमें कितने पैसे लगाए
भारत में इस वक्त करीब 1.14 लाख स्टार्टअप (Startup) हैं, जो डीपीआईआईटी (DPIIT) की तरफ से रिकॉग्नाइज्ड हैं. ये बात कही है वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने. 6 दिसंबर को सोम प्रकाश ने यह बात लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए कही.
भारत में इस वक्त करीब 1.14 लाख स्टार्टअप (Startup) हैं, जो डीपीआईआईटी (DPIIT) की तरफ से रिकॉग्नाइज्ड हैं. ये बात कही है वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने. 6 दिसंबर को सोम प्रकाश ने यह बात लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए कही. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत अक्टूबर 2023 तक भारत में कुल 1,14,902 स्टार्टअप को मान्यता दी गई है. हालांकि, अगर स्टार्टअप इंडिया (Startup India) की वेबसाइट को देखें तो पता चलता है कि अभी करीब 1,15,992 मान्यता प्राप्त स्टार्टअप हैं.
716 स्टार्टअप्स को इनक्युबेटर्स से मिले 520.03 करोड़ रुपये
सोम प्रकाश ने संसद को इस बात की भी जानकारी दी कि 2021 और 2022 के बीच 716 योग्य स्टार्टअप्स को फंडिंग ऑफर की गई. यह फंडिंग सरकार की तरफ से चलाई जा रही Startup India Seed Fund Scheme के तहत इनक्युबेटर्स के जरिए दिलाई गई. बता दें कि इनक्युबेटर्स की तरफ से 520.03 करोड़ रुपये स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम के तहत दिए गए.
718 स्टार्टअप्स में किया 13,832.91 करोड़ रुपये का निवेश
उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से चुने गए अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स (AIFs) के जरिए करीब 718 स्टार्टअप्स में 13,832.91 करोड़ रुपये का निवेश किया गया. यह पैसे स्टार्टअप के लिए बनाए गए फंड ऑफ फंड्स (FFS) स्कीम के जरिए 2018 से लेकर 2022 के बीच यानी 5 सालों में निवेश किए गए.
54,569 स्टार्टअप में कम से कम एक महिला डायरेक्टर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक अन्य सवाल के जवाब में सोम प्रकाश ने कहा कि 1,14,902 डीपीआईआईटी रिकॉग्नाइज्ड स्टार्टअप्स में से 54,569 ऐसे स्टार्टअप हैं, जिनमें कम से कम एक महिला डायरेक्टर जरूर है. बता दें कि स्टार्टअप इंडिया पहल की शुरुआत जनवरी 2016 से हुई थी, जिसका मकसद भारत में इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देते हुए स्टार्टअप ईकोसिस्टम को मजबूत बनाना है.
04:31 PM IST