इस Startup ने जुटाए ₹21 करोड़, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में होगी एक नए मेंबर की एंट्री, जानिए क्या है कंपनी का प्लान
घरों के डिजाइन को बेहतर बनाने और फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टार्टअप Arrivae ने हाल ही में 21 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) जुटाई है. यह इक्विटी फंडिंग CaratLane के फाउंडर Mithun Sacheti के नेतृत्व में उठाई गई है.
घरों के डिजाइन को बेहतर बनाने और फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टार्टअप Arrivae ने हाल ही में 21 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) जुटाई है. यह इक्विटी फंडिंग CaratLane के फाउंडर Mithun Sacheti के नेतृत्व में उठाई गई है. इससे पहले फरवरी 2023 में कंपनी ने सीरीज बी राउंड के तहत एक इन्वेस्टमेंट राउंड उठाया था, जिसमें कंपनी ने 75 करोड़ रुपये जुटाए थे. उस वक्त कंपनी में Think Investments और Havells Group ने पैसे लगाए थे.
जुटाए गए पैसों का कहां होगा इस्तेमाल?
इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2018 में यश केला ने की थी. कंपनी का प्लान है कि जुटाई गई फंडिंग से वह मौजूदा बाजारों में अपनी पकड़ को और मजबूत करेगी. बता दें कि यह कंपनी मुंबई, हैदराबाद, गुरुग्राम और बेंगलुरु में ऑपरेट करती है, जहां इस कंपनी के करीब 11 स्टोर हैं.
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में होंगे शामिल
मिथुन सचेती कहते हैं घरों को सजाने की इंडस्ट्री भारत में तेजी से बढ़ रही है और बहुत ही आकर्षक है. इस निवेश के बाद अब मिथुन Arrivae के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होंगे. बता दें कि अभी बोर्ड में कंपनी के फाउंडर यश केला और एमके वेंचर्स के मधुसूदन केला हैं. मिथुन और यश ने एक इन्वेस्टमेंट फर्म Singularity Growth में साथ काम किया है, जहां मिथुन एक जनरल पार्टनर की तरह काम कर रहे थे और यश चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर थे.
TRENDING NOW
Arrivae की तरफ से 10 लाख से भी अधिक डिजाइन एलिमेंट ऑफर किए जाते हैं. कंपनी का मकसद है कि वह डिजाइन को डेमोक्रेटाइज करते हुए उसे सस्ता बनाए और सबकी पहुंच में बनाने का काम करे. इस स्टार्टअप के बिजनेस मॉडल का एक हिस्सा है घर और ऑफिस के लिए डिजाइनिंग की सेवाएं देना. कंपनी यूरोप से प्रेरित डिजाइन के माध्यम से ग्राहकों का अनुभव बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है.
01:11 PM IST