हेल्थकेयर स्टार्टअप WatchYourHealth ने जुटाए 18 करोड़ रुपये, लोगों की हेल्थ को बनाता है बेहतर
हेल्थकेयर स्टार्टअप WatchYourHealth ने सीरीज ए फंडिंग राउंड के तहत 2.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 18 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
हेल्थकेयर स्टार्टअप WatchYourHealth ने सीरीज ए फंडिंग राउंड के तहत 2.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 18 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व वेंचर कैपिटल फर्म Conquest Global Ventures Private Limited (CGVPL) ने किया है, जो सिंगापुर की एक कंपनी है.
यह स्टार्टअप साल 2021 और 2022 में प्रॉफिटेबल रहा है. कंपनी का प्लान इस फंडिंग से जुटाए पैसों का इस्तेमाल प्रोडक्ट डेवलपमेंट में करने का है. साथ ही कंपनी अपने बिजनेस को और बढ़ाने, अपनी सेल्स को बढ़ाने और मार्केटिंग को भी और बढ़ाने में इस फंडिंग का इस्तेमाल करेगी. कंपनी के बयान के अनुसार ये सब करने से कंपनी की इन्वेंट्री भी बढ़ेगी, जिससे बिजनेस बढ़ेगा.
2015 में हुई थी इसकी शुरुआत
इस स्टार्टअप की शुरुआत Ratheesh Nair ने साल 2015 में की थी. यह स्टार्टअप अपने SaaS प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों की हेल्थ के बेहतर बनाने की दिशा में काम करता है. हेल्थटेक स्टार्टअप के अनुसार यह कंपनी हेल्थकेयर डिलीवरी और फाइनेंसिंग में एंटरप्राइज क्लाइंट्स के साथ काम करती है. यह प्लेटफॉर्म फिजिकल और डिजिटल एलिमेंट्स को मिलाते हुए बेहतर हेल्थकेयर और फाइनेंसिंग के विकल्प देता है. स्टार्टअप का पूरा फोकस लोगों की हेल्थ बेहतर करने पर है.
1 करोड़ यूजर्स को सेवा दे चुकी है कंपनी
TRENDING NOW
WatchYourHealth दावा करता है कि साल-दर-साल के आधार पर कंपनी का बिजनेस 100 फीसदी की दर से बढ़ रहा है. दावा ये भी है कि यह सिलसिला पिछले 3 सालों से चला आ रहा है. कंपनी का कहना है कि उसने अभी तक करीब 1 करोड़ यूजर्स को सेवाएं मुहैया कराई हैं.
क्या बोले स्टार्टअप के फाउंडर?
फंड जुटाने पर कमेंट करते हुए Ratheesh Nair ने कहा- हमने Conquest Global में एक भरोसेमंद पार्टनर पा लिया है, जो भारत में WatchYourHealth की ग्रोथ में और इसे दुनिया भर में ले जाने में मददगार साबित होगा. हम आने वाले दिनों में अपने बिजनेस को जापान, सिंगापुर, यूएई, इंडोनेशिया और बांग्लादेश जैसे देशों तक फैलाना चाहते हैं. Conquest Global Ventures VCC के मैनेजिंग पार्टनर Venkat कहते हैं- हम WatchYourHealth के साथ काम करते हुए आगे बढ़ने के लिए बेहद उत्साहित हैं.
09:56 AM IST