इस Fintech Startup ने जुटाए करीब ₹500 करोड़, कर्ज से बाहर निकलने में करता है लोगों की मदद
कंज्यूमर फिनटेक (Fintech) कंपनी ब्राइट मनी (Bright Money) ने बुधवार को घोषणा की कि उसने इक्विटी और डेट राउंड में 62 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. इस फंड का इस्तेमाल विशेष रूप से अमेरिका में मिलेनियल्स को आक्रामक रूप से आकर्षित करने के लिए करेगी.
)
कंज्यूमर फिनटेक (Fintech) कंपनी ब्राइट मनी (Bright Money) ने बुधवार को घोषणा की कि उसने इक्विटी और डेट राउंड में 62 मिलियन डॉलर (करीब 500 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. फंडिंग (Funding) में एनसिना लेंडर फाइनेंस से 50 मिलियन डॉलर का कर्ज और अल्फा वेव, हमिंगबर्ड और पीक एक्सवी के नेतृत्व में 12 मिलियन डॉलर की इक्विटी शामिल है. भारत में 180 से ज्यादा टीम के सदस्यों वाली इस कंपनी ने कहा कि वह इस फंड का इस्तेमाल विशेष रूप से अमेरिका में मिलेनियल्स को आक्रामक रूप से आकर्षित करने के लिए करेगी.
कर्ज से बाहर निकलने में मदद करता है ये स्टार्टअप
ब्राइट मनी के सह-संस्थापक और सीटीओ वरुण मोदी ने कहा, 'ब्राइट मनी में, हम यूजर्स को एआई-संचालित वित्तीय योजना के साथ ऋण-मुक्त होने में मदद करने के लिए मौजूद हैं. ब्राइट मनी के इंटेलिजेंस सिस्टम मनी मैनेजमेंट में डेटा-संचालित असिस्टेंट के रूप में काम करने के साथ-साथ पर्सनलाइज पेमेंट प्लान बनाने में मदद करते हैं.' ब्राइट मनी ऐप एआई और मशीन लर्निंग के पावर से कंज्यूमर्स को कर्ज से बाहर निकलने में मदद करता है.
ये प्रोडक्ट हैं कंपनी के
ब्राइट मनी प्रोडक्ट्स में क्रेडिट स्कोर बनाना, ऑटोमेटिक लोन पेमेंट सिस्टम, वित्तीय नियोजन, बजट नियोजन उपकरण और पुनर्वित्त ऋण शामिल हैं. यह क्रेडिट कार्ड, स्टूडेंट लोन और कार लोन के साथ काम करता है. 2019 में शुरू हुआ इस स्टार्टअप का लक्ष्य बड़े डेटा और एआई द्वारा संचालित वैश्विक खुदरा बैंकों के संचालन को नया आकार देना है.
TRENDING NOW

Stock Market Outlook: बाजार में जारी रहेगी तेजी! सेंसेक्स जाएगा 70000 के पार और निफ्टी 21000 का छुएगा लेवल

चक्रवाती तूफान 'मिग्जौम' से प्रभावित लोगों के लिए आगे आईं ये ऑटो कंपनियां, Hyundai दे रही ₹3 करोड़ की वित्तीय मदद

Uber के कस्टमर अब और भी ज्यादा सुरक्षित! राइड के बीच कर पाएंगे ऑडियो रिकॉर्डिंग, ऐसे काम करेगा ये फीचर

Microsoft का 'Deep Search' फीचर देखा क्या?रिजल्ट ढूंढने में 10 गुना ज्यादा मेहनत करता है- जानें क्या है यूज
ब्राइट मनी के सह-संस्थापक और सह-सीईओ, एवी पैचवा ने कहा, 'हमने पिछले साल में 6 गुना बढ़ोतरी देखी है और अब हम सैकड़ों यूजर्स तक पहुंच गए हैं. हमारा मानना है कि डेटा एक पॉजिटिव फोर्स है, जिसका अगर प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाए तो ट्रांसफॉर्मेटिव प्रभाव हो सकता है.' एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुल अमेरिकी कंज्यूमर कर्ज हाल ही में पहली बार 17 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया है.
04:38 pm