इन 3 हाइजीन प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से दूर भागेगा कोरोना, इस कंपनी ने किए तैयार
देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच साफ-सफाई का ध्यान रखना सबसे जरूरी है. इस समय पर सेनेटाइजर की मांग बाजार में काफी बढ़ गई है. इसके साथ ही हाईजीन प्रोडक्ट्स भी बड़ी मात्रा में बिक रहे हैं.
Diversey कंपनी ने Spray, Hand Sanitizer और Hygienizer Dry Wipes का प्रोडक्शन शुरू किया है.
Diversey कंपनी ने Spray, Hand Sanitizer और Hygienizer Dry Wipes का प्रोडक्शन शुरू किया है.
देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच साफ-सफाई का ध्यान रखना सबसे जरूरी है. इस समय पर सेनेटाइजर की मांग बाजार में काफी बढ़ गई है. इसके साथ ही हाईजीन प्रोडक्ट्स भी बड़ी मात्रा में बिक रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए Diversey कंपनी ने Oxivir® RTU Spray, Softcare Rinse-free Hand Sanitizer और Hygienizer Dry Wipes का प्रोडक्शन शुरू किया है.
कंपनी ने बनाएं हाइजीन प्रोडक्ट
कंपनी ने ये तीनों ही प्रोडक्ट खास हाइजीन को ध्यान में रखकर बनाएं हैं. कंपनी ने बताया कि कोविड-19 संकट में अपनी और अपने कर्मचारियों की सुरक्षा सबसे जरूरी है. इस समय ऑफिस में आकर काम करने वाले कर्मचारियों को हाइजीन का खास ध्यान रखना चाहिए.
मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग का भी रखें ध्यान
कंपनी के हाउसकीपिंग स्टाफ से लेकर बड़े लेवल तक सभी वर्कर को दिन में कई बार हाथ सैनेटाइज करने चाहिए. इसके साथ ही हमको मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग को भी फॉलो करना है. देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से बचने का सिर्फ एक यही उपाय है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किट का करें इस्तेमाल
Diversey की ओर से हाइजीन किट पेश की गई है. इस किट का हम सभी लोगों को अपने डेली लाइफ में इस्तेमाल करना है. घर के अलावा हमें इस किट को अपने साथ ऑफिस में भी कैरी करना है, जिससे हमारे साथ-साथ आसपास वालों की भी सेफ्टी बनी रही.
किट में मिलेंगे 3 प्रोडक्ट
Diversey Hygienizer किट में आपको ये प्रोडक्ट्स मिलेंगे-
- Oxivir® RTU Spray — 500ml
- Softcare Rinse-free Hand Sanitizer — 200ml
- Pack of 25 Hygienizer Dry Wipes
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कोरोना वॉरियर्स को ध्यान में रखकर बनाई किट
इस किट को अभी हाल ही में डिजाइन किया गया है. इसको किस तरह से इस्तेमाल करने हैं. इसके बारे में प्रोडक्ट के पीछे बताया गया है. इस किट को मुख्य रूप से IT वर्कर को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसके अलावा हमारे देश के कोरोना वॉरियर्स के लिए भी ये किट काफी फायदेमंद है.
11:17 AM IST