हेल्थकेयर स्टार्टअप Mykare Health को मिली ₹16.5 करोड़ की फंडिंग, जानिए कहां इस्तेमाल होंगे ये पैसे
कोच्चि के डिजिटल हेल्थ स्टार्टअप Mykare Health ने सीड राउंड में 2.01 मिलियन डॉलर यानी करीब ₹16.5 करोड़ की फंडिंग जुटाई है. कंपनी ने कहा है कि वह इन पैसों का इस्तेमाल तमाम मरीजों को ओवरऑल एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने में करेगी. साथ ही नए टैलेंट को हायर करने में भी जुटाए गए फंड के एक हिस्से का इस्तेमाल होगा.
कोच्चि के डिजिटल हेल्थ स्टार्टअप Mykare Health ने सीड राउंड में 2.01 मिलियन डॉलर यानी करीब ₹16.5 करोड़ की फंडिंग जुटाई है. इस राउंड में कई बड़े निवेशकों ने हिस्सा लिया है, जिनमें अमेरिका का OnDeck ODX, Avaana Seed, Huddle, Endurance Capital, F Health, VeritasX, Stanford Angels और Phoenix Angels शामिल हैं.
इतना ही नहीं, हॉटस्टार के फाउंडिंग सीईओ अजीत मोहन, नजारा टेक्नोलॉजीज़ के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर नितीश मिट्टरसैन, बिग बास्केट में रह चुके हरि टीएस, डॉ. वैद्याज़ के फाउंडर अर्जुन वैद्य, क्राफ्टन के सीईओ शॉन भी निवेशकों की लिस्ट में हैं. ओयो के ग्लोबल सीबीओ और सीईओ अंकित टंडन, पेटीएम के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट राहुल नागर और गाना डॉट कॉम में रह चुके हिमांशु अरोरा जैसे लोगों ने भी इस स्टार्टअप में निवेश किया है.
कहां होगा इन पैसों का इस्तेमाल?
कंपनी ने कहा है कि वह इन पैसों का इस्तेमाल तमाम मरीजों को ओवरऑल एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने में करेगी. साथ ही नए टैलेंट को हायर करने में भी जुटाए गए फंड के एक हिस्से का इस्तेमाल होगा. इन पैसों से मरीजों को मिलने वाले सुविधाएं बेहतर हो सकेंगी और कंपनी की पहुंच भी अधिक से अधिक लोगों तक होगी. कंपनी का मुख्य फोकस लो और मिडिल क्लास वाले भारतीय हैं जिनकी आय बहुत ज्यादा नहीं है या यूं कहें कि कम है.
करीब दो साल पहले हुई थी शुरुआत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Senu Sam, Rahmatulla TM और Joash Philipose ने 2021 में डिजिटल हेल्थ स्टार्टअप माईकेयर हेल्थ (Mykare Health) की शुरुआत की थी. यह एक असेट लाइट कंपनी है, यानी इसके पास अपने खुद के असेट बहुत कम हैं. साथ ही यह मरीजों के नजरिए से काफी किफायती भी है. यह कंपनी भारत के मिडिल क्लास सेगमेंट को क्वालिटी हेल्थकेयर एक्सपीरिएंस मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है.
क्या कहते हैं कंपनी के सीईओ?
माईकेयर हेल्थ के को-फाउंडर और सीईओ Senu Sam कहते हैं कि वह Patient-First Approach यानी मरीजों का ख्याल रखने को अपना अहम मकसद बनाते हुए कई चुनौतियों से निपटना चाहते हैं. इन चुनौतियों में खराब एडमिनिस्ट्रेशन, कीमतों में पारदर्शिता का ना होना, तेजी से बढ़ता हेल्थकेयर का खर्च और पेशेंट टू हॉस्पिटल रेश्यो बहुत खराब होना शामिल है.
उन्होंने कहा कि माईकेयर हेल्थ हर व्यक्ति को अपनी सेवाएं देने के लिए कम्मिटेड है. मिडिल क्लास समेत ये कंपनी हर किसी को किफायती और क्वालिटी केयर मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है. साथ ही यह कंपनी छोटे और मीडियम लेवल के अस्पतालों को बेहतर बनाने में लगी है, जिससे मरीजों तक उनकी पहुंच बढ़े और अधिक से अधिक लोग वहां जाएं. मौजूदा वक्त में कई अस्पतालों में भीड़ बहुत ज्यादा होती है, तो कई जगह कम. माईकेयर हेल्थ की तरफ से सपोर्ट मुहैया कराए जाने से बाद मरीजों की इस भीड़ को प्रति अस्पताल के हिसाब से कम करने में भी मदद मिलेगी.
आए दिन सफलता के झंड़े गाड़ रहा ये स्टार्टअप
पिछले 1 साल में माईकेयर हेल्थ ने करीब 85 हजार मरीजों का इलाज किया है और 200 से भी अधिक अस्पतालों के टाईअप के जरिए यह स्टार्टअप 12 से भी अधिक भारतीय शहरों में अपनी पहुंच बना चुका है. इसे TiE Kerala की तरफ से केरल का साल का सबसे अच्छा स्टार्टअप भी चुना गया है. इतना ही नहीं SLP और KMA ने भी इसे बेस्ट स्टार्टअप चुना है. कंपनी के फाउंडर Senu Sam को Times 40 Under 40 Award भी मिल चुका है.
09:11 AM IST