Cure.fit में बड़ी छंटनी, 1000 से ज्यादा कर्मचारी निकाले, कंपनी ने बताया- कोरोना का असर
हेल्थ एंड फिटनेस स्टार्टअप Cure.fit ने देश में अपने कई सेंटर्स से 1000 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया है. क्योर फिट को फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के एग्जिक्यूटिव मुकेश बंसल और अंकित नागोरी ने शुरू किया था.
आरोप है कि बिना किसी ऑफिशियल कम्युनिकेशन के उनसे इस्तीफा मांगा जा रहा है. (कंपनी ऑफिशियल)
आरोप है कि बिना किसी ऑफिशियल कम्युनिकेशन के उनसे इस्तीफा मांगा जा रहा है. (कंपनी ऑफिशियल)
कोरोना वायरस (Covid-19) का असर कॉरपोरेट इंडिया और स्टार्टअप्स पर दिखने लगा है. कंपनियों में छंटनी शुरू हो गई है. लॉकडाउन की वजह से ठप पड़े कामकाज के बाद कंपनियों ने कॉस्ट कटिंग के नाम पर कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया गया है. हेल्थ एंड फिटनेस स्टार्टअप Cure.fit ने देश में अपने कई सेंटर्स से 1000 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया है. क्योर फिट को फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के एग्जिक्यूटिव मुकेश बंसल और अंकित नागोरी ने शुरू किया था.
जबरन इस्तीफा मांगा
आरोप है कि कंपनी ने अपने सेंटर मैनेजर्स, फिटनेस ट्रेनर्स से लेकर क्लिनिंग स्टाफ तक से जबरन इस्तीफा मांगा है. एम्प्लॉइज का आरोप है कि बिना किसी ऑफिशियल कम्युनिकेशन के उनसे इस्तीफा मांगा जा रहा है. कर्मचारियों का आरोप है कि इस्तीफा नहीं देने पर उनका एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट रोकने की भी धमकी दी गई है. जिन लोगों ने इस्तीफा दे दिया है उन्हें 15 जून तक 45 दिन की सैलरी के साथ एक्सपीरियंस लेटर जारी कर दिए जाएंगे. लेकिन, जो इस्तीफा नहीं दे रहे हैं, उन्हें सिर्फ सैलरी दी जाएगी. एक्सपीरियंस लेटर रोक लिया जाएगा.
सोशल मीडिया अकाउंट, ईमेल डिएक्टिवेट किए
कंपनी ने 1 मई को अपने कर्मचारियों से इस्तीफे की मांग की थी. कंपनी ने तुरन्त अपने कर्मचारियों के सभी सोशल मीडिया चैट ग्रुप, वर्किंग ईमेल को डिएक्टिवेट कर दिया गया है. कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी जिन लोगों को निकाल रही है उन्हें सिर्फ 45 दिन की ही सैलरी दे रही है. कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी खुद से ही इस्तीफे को मंजूर कर लेटर जारी कर रही है. इस्तीफे की मंजूरी का लेटर उन्हें भी जारी किया गया है कि जिन्होंने अब तक इस्तीफा नहीं दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस डिजिटल टीम के पास कर्मचारियों और कंपनी के HR के बीच हुई बातचीत की फोन रिकॉर्डिंग्स भी हैं. इससे साफ पता चलता है कि HR की तरफ से कर्मचारियों को जबरन नौकरी छोड़ने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही इस्तीफा नहीं देने पर एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट रोकने की भी बात कही गई है.
ज़ी बिज़नेस ने इस संबंध में कंपनी को एक ईमेल भेजा था, जिसके रिस्पॉन्स में कंपनी ने अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. कंपनी का कहना है कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से उनका कामकाज बिल्कुल ठप पड़ गया है. कई सेंटर्स का बिजनेस काफी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अगले कुछ वक्त तक इसमें कोई सुधार की उम्मीद नहीं दिख रही है. यही वजह है कि हमें इस मुश्किल वक्त में भी इंडिया और UAE के कुछ शहरों में अपने ऑपरेशंस बंद करने पड़ रहे हैं.
कंपनी ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट
कंपनी का कहना है कि हम अपने ग्राहकों को ध्यान रखते हुए कई कदम उठा रहे हैं. बिजनेस को लॉन्ग टर्म में देखते हुए हम कुछ कॉस्ट कटिंग का फैसला लिया है. हम इंडियन मार्केट में अपना एम्प्लॉई बेस कम किया है. साथ ही कुछ सेंटर्स को बंद कर रहे हैं. इसके अलावा सैलरी में भी कट किए गए हैं. फाउंडर्स ने अपनी 100% सैलरी कट की है. वहीं, मैनेजमेंट टीम में 50 फीसदी सैलरी कटौती हुई है. इसके अलावा पदों के हिसाब से स्टॉफ में भी 20-30 फीसदी का सैलरी कट किया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
बता दें, Cure.fit के साथ मंदिरा बेदी और शक्ति मोहन जैसे सेलेब ट्रेनर्स हैं. साथ ही ऋतिक रोशन और टाइगर श्राफ इस कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर हैं. हेल्थ सेक्टर में Cure.Fit कई नाम से काम करती है. इसमें Care.Fit, Eat.Fit, Cult.Fit and Mind.Fit जैसे फॉर्मेट शामिल हैं. इसमें हेल्थ, फूड डिलिवरी, कैफे, जिम और फिटनेस जैसे बिजनेस शामिल हैं.
10:32 AM IST