नौकरी या बिजनेस, किसके लिए बने हैं आप? कौन सा कारोबार आपके लिए है हिट?
पहले ये समझ लेना बेहतर होगा कि कि क्या आप में उद्यमी बनने की संभावनाएं हैं और किस क्षेत्र में आपको हाथ आजमाना चाहिए.
कारोबार शुरू करने से पहले कुछ बातों पर विचार जरूरी है (फोटो- Pixabay)
कारोबार शुरू करने से पहले कुछ बातों पर विचार जरूरी है (फोटो- Pixabay)
देश में इस समय नौकरी (Jobs) के आंकड़ों को लेकर चर्चा तेज है. कुछ लोगों का कहना है कि नौकरी के अवसर घटे हैं, जबकि सरकार कह रही है कि अब बड़ी संख्या में लोग अपना कारोबार कर रहे हैं. ये सच है कि अगर कुछ लोग अपना स्टार्टअप (Start-up) नहीं शुरू करेंगे, तो दूसरों को नौकरी मिलेगी कैसे. इसलिए कुछ साहसी लोगों को उद्यमशीलता की राह अपनानी होगी. लेकिन इससे पहले ये समझ लेना बेहतर होगा कि कि क्या आप में उद्यमी बनने की संभावनाएं हैं और किस क्षेत्र में आपको हाथ आजमाना चाहिए.
अपना मूल्यांकन कीजिए
उद्यमी बनने की राह में सबसे बुनियादी सवाल है - आप व्यापार क्यों करना चाहते हैं? इस सवाल में ही इस बात का जवाब भी छिपा है कि आपको कौन सा बिजनेस करना चाहिए. ये वजह ज्यादा पैसे कमाना या ज्यादा आजादी या कुछ और हो सकता है. जब आप अपना कारण तलाश लें, तो फिर खुद से कुछ सवाल और कीजिए -
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
1. आपके पास क्या स्किल है?
2. जीवन में आपके शौक क्या हैं?
3. ये जानते हुए कि बिजनेस फेल हो जाएगा, आप कितना निवेश कर सकते हैं?
4. आपको कुल कितनी पूंजी की जरूरत है?
5. क्या आप एक उद्यमी बनने के लिए तैयार हैं?
इन सवालों के जवाब खुद को ईमानदारी से दीजिए. पूरी तैयारी के साथ व्यापार शुरू कीजिए. 'कर लेंगे, हो जाएगा' इस तरह के एप्रोच से आपको नुकसान ही होगा. फिर आदतों को नजरअंदाज न कीजिए. जैसे अगर आप सुबह देर तक सोकर उठते हैं, तो ऐसा कोई व्यापार न कीजिए जिसमें सुबह जल्दी उठना पड़ता है.
कौन सा व्यापार करें?
1. अपने आप से पूछिए कि कौन सी नई चीज, नया ट्रेंड बाजार में आने वाला है. क्या आप इस नए ट्रेंड की शुरुआत में हाथ आजमा सकते हैं.
2. ये सोचिए कि लोग किन बातों को लेकर परेशान हैं. अगर आपका व्यापार या प्रोडक्ट उनकी परेशानियों को कम करने में मदद करेगा, तो ये व्यापार किया जा सकता है.
3. तेज, सस्ते और बेहतर नजरिए से काम कीजिए. आपके द्वारा दी जा रही सर्विस पहले से बेहतर, सस्ती और तेज होनी चाहिए.
4. कुछ बातें पर और विचार करना जरूरी है - क्या आपके बिजनेस आइडिया को दूसरे आसानी से कॉपी कर सकते हैं, अगर आपको बिजनेस बंद करना पड़े, तो ये कितना मुश्किल होगा और लॉस कितना होगा, वन टाइम इनवेस्टमेंट के अलावा ऑपरेटिंग कॉस्ट क्या है.
इस बातों पर ध्यान देकर आप अपने कारोबार में सफलता पा सकते हैं. याद रखिए किसी भी बिजनेस आइडिया पर काम शुरू करने से पहले उसकी सिर्फ अच्छाइयां दिखाई देती हैं और काम शुरू होते ही सारी कमियां. इसलिए चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए जरूरी साधन आपके पास जरूरी होने चाहिए.
03:44 PM IST