भारत में अपनी तरह का पहला स्टार्टअप है ALYF, केवल दो कंपनियों से जुटाए 11.25 करोड़ रुपए
स्टार्टअप की शुरुआत सौरभ वोहरा ने करण चंडोक के साथ मिलकर इसी साल जून में की. सौरभ वोहरा इससे पहले NoBroker के बिजनेस हेड के पद पर थे.
हॉलिडे होम फ्रैक्शनल ओनरशिप प्लेटफॉर्म ALYF ने फंड जुटाया है. अपनी तरह का यह देश का पहला प्लेटफॉर्म है, जो हॉलिडे होम ओनरशिप सॉल्युशंस ऑफर करती है. स्टार्टअप ने निवेशकों से करीब 11.25 करोड़ रुपए (1.5 मिलियन डॉलर) जुटाए. यह रकम 9Unicorns और Venture Catalysts से जुटाई गई. कंपनी इस रकम का इस्तेमाल कारोबार विस्तार, ब्रांड मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी के लिए करेगी.
स्टार्टअप को मिला दिग्गजों का साथ
स्टार्टअप की शुरुआत सौरभ वोहरा ने करण चंडोक के साथ मिलकर इसी साल जून में की. सौरभ वोहरा इससे पहले NoBroker के बिजनेस हेड के पद पर थे. इस स्टार्टअप की शुरुआत में सौरभ गर्ग, अमित अग्रवाल, अखिल गुप्ता, कुणाल शाह, अर्जुन वैद्य, डॉ रितेश मलिक, प्रविण अग्रवाल, मितेश शाह जैसे सफलतम स्टार्टअप फाउंडर्स का भी सपोर्ट रहा. इसके अलावा इंडस्ट्री के दिग्गज जुग्गी मारवाहा, विवेक चंडी, प्रदीप लाला भी शामिल हैं. ALYF के को-फाउंडर और CEO सौरभ वोहरा ने कहा कि हम सभी को अपने हॉलिडे होम के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इस काम में हम अपनी कंपनी की बिजनेस मॉडल के जरिए मदद करने को कोशिश कर रहे हैं.
12 महीने में 100 करोड़ की बिक्री का टार्गेट
उन्होंने कहा कि आप टिकट साइज समेत बेस्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन में हॉलिडे होम खरीद सकते हैं, जिसकी शुरुआत 25 लाख रुपए से होती है. लोनावला, गोवा, अलीबाग जैसे हॉलिडे डेस्टिनेशन पर कंपनी की 10 से ज्यादा प्रॉपर्टीज हैं. आगे उन्होंने कहा कि हमारी टीम का टार्गेट अलगे 12 महीने में 100 करोड़ रुपए की बिक्री का है. खास बात यह है कि इस सेगमेंट में भारत में अभी कोई अन्य कंपनी नहीं है. हालांकि, अमेरिका के Pacasso, मैक्सिको के Kocomo में हॉलिडे होम फ्रैक्शनल ओनरशिप का सफल कॉन्सेप्ट है.
78 फीसदी लोगों की हॉलिडे होम खरीदने की मंशा
TRENDING NOW
Venture Catalysts के को-फाउंडर अनुज गुलेचा ने कहा कि ALYF के जरिए मिलने वाले सॉल्युशंस से कई भारतियों की खास मंशा को पूरा करने में आसानी होगी. लेकिन इससे रियल एस्टेट मार्केट में नुकसान भी होगा. वहीं ALYF के को-फाउंडर सौरभ वोहरा ने कहा कि हमारी रिसर्च बताती है कि सालाना 30 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई करने वाले 78 फीसदी लोग हॉलिडे होम के मालिक बनने की इच्छा रखते हैं. हमारे अनुमान के मुताबिक भारत में मौजूदा मार्केट साइज 3 अरब डॉलर का है और यह अगले 3 साल में बढ़कर 15 अरब डॉलर तक हो सकता है. अगर लोगों को सही तरह का ओनरशिप और मैनेजमेंट की सुविधा मिले.
05:01 PM IST