Real Estate में जबरदस्त बूम लेकिन पॉल्यूशन करना है कम; Credai ने डेवलेपर्स को दिया ये सॉल्यूशन
Real Estate Latest News: रियल एस्टेट सेक्टर में जबरदस्त डिमांड है और डिमांड की वजह से ही यहां बढ़िया मूवमेंट देखने को मिल रहा है. इसके अलावा उन्होंने अब डेवलेपर्स से एक खास अपील की है.
Real Estate Latest News: कोरोना काल के बाद रियल एस्टेट सेक्टर में अब काफी ज्यादा बूम देखने को मिल रहा है. रियल एस्टेट क्षेत्र के निकाय क्रेडाई के अध्यक्ष बोमन ईरानी ने शुक्रवार को कहा कि इस उद्योग ने बीते दो साल में मजबूत उपभोक्ता मांग के दम पर जबर्दस्त वृद्धि की है. उनका कहना है कि रियल एस्टेट सेक्टर में जबरदस्त डिमांड है और डिमांड की वजह से ही यहां बढ़िया मूवमेंट देखने को मिल रहा है. इसके अलावा उन्होंने अब डेवलेपर्स से एक खास अपील की है. क्रेडाई के अध्यक्ष बोमन ईरानी ने अब ग्रीन कंस्ट्रक्शन पर जोर डालने की बात कही है. बता दें कि कंस्ट्रक्शन के कारण प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ता है, जबकि सरकार पॉल्यूशन को कम करने के लिए कई कदम उठा रही है.
ग्रीन निर्माण पर ध्यान दें डेवलेपर
क्रेडाई के अध्यक्ष बोमन ईरानी ने कहा कि डेवलपर को अब हरित निर्माण पर ध्यान देने की जरूरत है. ईरानी ने यहां आयोजित क्रेडाई नैटकॉन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्र जबर्दस्त ढंग से बढ़ रहा है और पिछले दो साल में घरों की बिक्री में तेज उछाल आया है.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद उपभोक्ताओं की तरफ से घरों की मांग बढ़ने से ऐसा हुआ है. हालांकि, क्रेडाई अध्यक्ष ने अपने सदस्य बिल्डरों से कहा कि वे प्रदूषण में इस क्षेत्र की बड़ी हिस्सेदारी को देखते हुए निर्माण में हरित प्रौद्योगिकी अपनाने पर जोर दें.
टिकाऊ निर्माण पर फोकस करना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि आपको टिकाऊ निर्माण पर जोर देना है. रियल एस्टेट क्षेत्र को हरित निर्माण प्रौद्योगिकी अपनाने और नए दौर की निर्माण सामग्रियों का इस्तेमाल करना है. हरित निर्माण महंगा नहीं है. इस दिशा में आगे बढ़ने में संगठन अपने सदस्यों की मदद करेगा.
क्रेडाई प्रमुख ने कहा कि संगठन ने इस क्षेत्र में वर्ष 2050 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन का पहले ही संकल्प लिया हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से आवास खंड में डेवलपर को इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) की सुविधा देने की मांग भी की. फिलहाल निर्माणाधीन फ्लैट पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगता है और इस पर आईटीसी लाभ भी नहीं मिलता है.
हालांकि, बनकर तैयार हो चुके फ्लैट की बिक्री पर कोई जीएसटी नहीं लगता है. इस सम्मेलन में क्रेडाई के चेयरमैन मनोज गौड़ ने कहा कि यह रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए सबसे अच्छा वक्त है और अगर डेवलपर पिछली गलतियों को नहीं दोहराते हैं, तो यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:40 PM IST