Jewar Airport सुपरहिट है! खरीदारों के बीच प्लॉट खरीदने की होड़, 5 घंटे में ही हो गए 1,100 रजिस्ट्रेशन
Jewar Airport Plots: यमुना अथॉरिटी ने जेवर एयरपोर्ट के पास योजना लॉन्च की है, जिसके पहले दिन 1,184 प्लॉट की योजना में महज 5 घंटे में ही 1,100 रजिस्ट्रेशन हो चुके थे. इसके साथ-साथ 243 लोगों ने फॉर्म खरीद लिया था. 5 लोगों ने रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर दी थी और 7 लोगों का एनईएफटी चालान जेनरेट हो चुका था.
Jewar Airport Plots: यमुना अथॉरिटी जेवर एयरपोर्ट के पास जो भी योजना लॉन्च कर रही है, उसे लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं और योजना सुपरहिट हो जा रही है. इसका जीता-जागता उदाहरण यह है कि मंगलवार को सुबह 5 बजे से लॉन्च हुई 1,184 प्लॉट की योजना में महज 5 घंटे में ही 1,100 रजिस्ट्रेशन हो चुके थे. इसके साथ-साथ 243 लोगों ने फॉर्म खरीद लिया था. 5 लोगों ने रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर दी थी और 7 लोगों का एनईएफटी चालान जेनरेट हो चुका था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो भी योजना जेवर एयरपोर्ट के पास लॉन्च हो रही है वह इस समय सुपरहिट हो रही है.
पहले दिन के 5 घंटे में ही रजिस्ट्रेशन की लगी होड़
यमुना विकास प्राधिकरण ने 7 अगस्त को 1,184 प्लॉट की योजना लॉन्च की थी. जिसकी बुकिंग के लिए और सारी फॉर्मेलिटीज को पूरा करने के लिए 8 अगस्त 5 बजे से यमुना अथॉरिटी की वेबसाइट खुली थी. वेबसाइट को अथॉरिटी के अधिकारियों ने जब सुबह 10 बजे चेक किया तो पता चला कि 5 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक यानी महज 5 घंटे में ही 1,100 लोग इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. पेमेंट शुरू हो चुकी है और लोग लगातार रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. इस योजना के लिए अंतिम तिथि 1 सितंबर रखी गई है तब तक कोई भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाकर सभी फॉर्मेलिटीज को पूरी करवा सकता है. योजना का ड्रॉ 18 अक्टूबर को खोला जाएगा.
कितने प्लॉट की हो रही है बिक्री
योजना में 120 वर्ग मीटर के 194 प्लॉट हैं. जिसमें किसानों के लिए 17 प्रतिशत यानी 34 प्लॉट और फंक्शनल इंडस्ट्रीज के उद्यमियों के लिए 10 प्लॉट रिजर्व हैं. इसी तरह 162 मीटर के 260 प्लॉट हैं. जिसमें किसानों के लिए 45 और इंडस्ट्रियलिस्ट के लिए 13 प्लॉट रिजर्व हैं. 200 वर्ग मीटर के 466 प्लॉट है, जिसमें किसानों के लिए 82 और उद्यमियों के लिए 23 प्लॉट रिजर्व हैं. इसके अलावा 300 वर्ग मीटर के 208 प्लॉट हैं. इनमें 36 प्लॉट किसान और 10 प्लॉट इंडस्ट्री के रिजर्व हैं. ऐसे ही 500 वर्ग मीटर के 24 प्लॉट हैं, जिसमें से किसानों के लिए चार और उद्यमियों के लिए एक प्लॉट रिजर्व किया गया है. 1000 वर्ग मीटर के 13 प्लॉट हैं, जिसमें किसानों के लिए दो प्लॉट रिजर्व किया गया है. 2000 वर्ग मीटर के 19 प्लॉट हैं जिसमें तीन प्लाट किसानों के लिए और एक प्लॉट उद्यमियों के लिए रिजर्व हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस प्रकार कुल 1184 प्लॉट की योजना निकाली गई है, जिसमें से 206 प्लॉट किसानों के लिए रिजर्व हैं और 59 प्लॉट उद्यमियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं. एससी/एसटी को रजिस्ट्रेशन फीस में छूट दी गई है.
04:54 PM IST