नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, एविएशन मिनिस्टर सिंधिया ने बताया कब से उड़ेंगी फ्लाइट्स
Noida Jewar International Airport: एविएशन मिनिस्टर सिंधिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Noida Jewar International Airport: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को लोकसभा में लेटेस्ट अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ऑपरेशन शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में एक-दो माह में पांच और एयरपोर्ट का ऑपरेशन शुरू हो जाएगा.
तैयार हैं 5 नए एयरपोर्ट्स
सिंधिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी तक 10 हवाई अड्डे संचालित किये जा रहे हैं और एक-दो माह के भीतर पांच हवाई अड्डों का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा, साथ ही जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इस साल के अंत तक उड़ानें संचालित होने लगेंगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कुल 16 हवाई अड्डों से उड़ानों का परिचालन होगा.
बलिया में बनेगा एयरपोर्ट?
एविएशन मिनिस्टर सिंधिया ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए बलिया में एयरपोर्ट को लेकर भी अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि जय प्रकाश नारायण और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर से संबद्ध बलिया क्षेत्र में एयरपोर्ट के लिए यदि राज्य सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव आता है तो वह अवश्य विचार करेगी.
बलिया को लेकर नहीं आया है कोई प्रपोजल
TRENDING NOW
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रवीन्द्र कुशवाहा ने कुशीनगर से नियमित उड़ान तथा बलिया में एक एयरपोर्ट के निर्माण की सरकार की योजना के बारे में सरकार से पूछा था. नागर विमानन मंत्री ने कहा कि बलिया में हवाई अड्डे को लेकर राज्य सरकार से कोई प्रस्ताव नहीं आया है, यदि प्रस्ताव आएगा तो केंद्र इसपर जरूर विचार करेगा.
उन्होंने कहा कि देश में पहले 74 हवाई अड्डे थे, लेकिन अब इसकी संख्या 149 हो गयी है तथा यात्रियों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के कारण देश हवाई यात्रा के मामले में 2030 तक तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा.
02:03 PM IST