देश के इन प्रमुख शहरों में रेजिडेंशियल बिक्री बढ़ी, दूसरी तिमाही में बिक्री आंकड़ों में 49 फीसदी का इजाफा
प्रॉपटाइगर डॉट कॉम, हाउसिंग डॉट कॉम और मकान डॉट कॉम के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) विकास वधावन ने कहा कि रियल एस्टेट इंडस्ट्री अब महामारी और उसके कारण आए दिक्कतों से रिकवरी कर रहा है.
प्रॉपर्टी कीमतों और ब्याज दरों में उछाल के बावजूद देश के 8 प्रमुख शहरों में रेजिडेंशियल डिमांड मजबूत बनी हुई है. जुलाई से सितंबर के दौरान इन शहरों में रेजिडेंशियल बिक्री पिछले साल की तुलना में 49 फीसदी बढ़कर 83,220 यूनिट रही. यह आंकड़ा पिछले साल की समान तिमाही में 55,910 यूनिट्स थी. इसकी जानकरी हाउसिंग ब्रोकरेज कंपनी प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने अपनी एक रिपोर्ट में दी. रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा रेजिडेंशियल बिक्री प्री-कोविड लेवल यानी 2019 के स्तर के पार चली गई है.
हाउसिंग डिमांड काफी मजबूत
प्रॉपटाइगर डॉट कॉम, हाउसिंग डॉट कॉम और मकान डॉट कॉम के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) विकास वधावन ने कहा कि रियल एस्टेट इंडस्ट्री अब महामारी और उसके कारण आए दिक्कतों से रिकवरी कर रहा है. उन्होंने कहा कि ब्याज दरों में तेजी के बावजूद रेजिडेंशियल डिमांड पर असर नहीं पड़ा है. दरअसल, लोग अपना घर लेना चाहते हैं इसीलिए मजबूत डिमांड देखने को मिल रही है.
प्रमुख शहरों में बिक्री के आंकड़ों में सुधार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आंकड़ों के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही में मुंबई में रेजिडेंशियल बिक्री 28,800 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 14,160 यूनिट्स से दोगुना से भी ज्यादा है. महाराष्ट्र के ही अन्य शहर पुणे में बिक्री 55 फीसदी बढ़कर 15,700यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल 10,130 यूनिट्स थी. दिल्ली-NCR में बिक्री 22 फीसदी बढ़ी. दूसरी तिमाही में 5,430 बिक्री रही, जो पिछले साल 4,460 यूनिट थी. गुजरात के अहमदाबाद में आवास बिक्री पिछले साल की तुलना में 44 फीसदी ज्यादा रही. इस साल जुलाई-अगस्त की 7,880 यूनिट की बिक्री हुई, जोकि पिछले साल 5,480 यूनिट्स थी. दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों में भी बिक्री के आंकड़ों में रिकवरी देखने को मिली. बेंगलुरु में यह 20 फीसदी बढ़कर 7,890 यूनिट रही, जो पिछले साल 6,550 यूनिट थी. हैदराबाद में रेजिडेंशियल बिक्री 35 फीसदी बढ़कर 10,570 यूनिट रही.
आने वाली तिमाहियों के लिए भी पॉजिटिव संकेत
हालांकि, चेन्नई और कोलकाता में रेजिडेंशियल बिक्री में 5-5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. चेन्नई में पिछले साल 4,670 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो इस साल घटकर 4,420 यूनिट्स रह गई. वहीं कोलकाता में यह आंकड़ा 2,650 यूनिट्स से घटकर इस साल 2,530 यूनिट रही. प्रॉपटाइगर डॉट कॉम और हाउसिंग डॉट कॉम में हेड रिसर्च अंकिता सूद ने कहा कि रेजिडेंशियल रियल्टी के लिए आने वाली तिमाहियों के पॉजिटिव ग्रोथ के अनुमान हैं.
04:00 PM IST