DLF का सामने आया बिजनेस प्लान, 80 हजार करोड़ की संपत्ति करेगी पेश, एक साल में दिया 156% रिटर्न
DLF Business Plan: रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने अपने तीन से चार साल का बिजनेस प्लान पेश किया है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने दिया है 156 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न.
DLF Business Plan: देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने हाउसिंग और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अगले तीन-चार साल का अपना बिजनस प्लान सामने रखा है. डीएलएफ ने अगले चार से पांच साल में लगभग 80,000 करोड़ रुपये की संपत्तियां पेश करने की योजना बनाई है. डीएलएफ समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) विवेक आनंद ने विश्लेषकों को बताया कि सभी क्षेत्रों में मांग की गति निरंतर उत्साहजनक बनी हुई है.
DLF Business Plan: 15000 करोड़ रुपए की बेची संपत्तियां, 32 हजार करोड़ रुपए की बिक्री का टारगेट
बाजार मूल्यांकन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने 2022-23 के दौरान 15,000 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं. पहली तीन तिमाहियों में दर्ज कंपनी की बिक्री बुकिंग के आधार पर चालू वित्त वर्ष में इस संख्या को पार करने की तैयारी है. निवेशकों की एक प्रस्तुति के अनुसार, डीएलएफ अगले वित्त वर्ष में एक करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र में परियोजनाएं पेश करने का लक्ष्य बना रही है. इससे 32,000 करोड़ रुपये का बिक्री लक्ष्य रखा गया है.
DLF Business Plan: लग्जरी, अल्ट्रा लग्जरी खंड में पेश होंगे प्रोजेक्ट्स, आवसीय योगी ज्यादातर परियोजनाएं
डीएलएफ ने वित्त वर्ष 2024-25 और उससे आगे के लिए 46,850 करोड़ रुपये के अनुमानित राजस्व के साथ अन्य 2.2 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र को भी चिह्नित किया है. अगले तीन-चार साल में बिक्री के लिए पेश होने वाली अधिकांश परियोजनाएं आवासीय होंगी और वह भी ‘लक्जरी’ और ‘अल्ट्रा लक्जरी’ खंड में. इनके लिए कंपनी का मुख्य ध्यान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर)-दिल्ली, मुंबई, गोवा और चेन्नई पर होगा.
DLF Business Plan: एक साल में दिया है 156 फीसदी का रिटर्न, Q3 में 26 फीसदी उछला था मुनाफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को डीएलएफ का शेयर 0.53 फीसदी उछलकर 897 रुपए पर बंद हुआ है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 156 फीसदी का रिटर्न दिया है. गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रोफिट सालाना आधार पर 26.64 फीसदी बढ़कर 656 करोड़ रुपए हो गया था. पिछले साल समान अवधि में ये 518 करोड़ रुपए था.
05:41 PM IST